हरिद्वार में सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाया और वाहन गायब, पुलिस की तलाश जारी




नवीन चौहान
​हरिद्वार में एक सुरक्षा गार्ड को कमरे में बंधक बनाकर वाहन ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित की सूचना पर पुलिस वाहन की तलाश में निकल चुकी है। प्रथमदृष्टया पूरा प्रकरण फाइनेंस से जुड़ा है। पुलिस की टीम वाहन और इस घटनाक्रम से जुड़े लोगों की तलाश में निकल चुकी है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
शनिवार की मध्य रात्रि करीब डेढ़ बजे कोतवाली के समीप सराय में एक निजी फाइनेंस कंपनी के सुरक्षाकर्मी को कमरे में बंधक बनाकर पिकअप वाहन ले जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही एसएसआई सुनील रावत, चौकी प्रभारी देवेंद्र चौहान व तमाम पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गए। सुरक्षाकर्मी प्रमोद ने पुलिस को बताया कि तीन लोग आए थे और उसे बंधक बनाकर वाहन ले गए। वाहन के संबंध में बताया कि उक्त पिकअप वाहन को एचआर4ई —1484 को 18 अकतूबर 2020 को किस्त जमा ना करने के चलते कब्जे में लिया गया था। वाहन चोला मंडलम से फाइनेंस था। रिकवरी एजेंट ने बताया कि आशीष कुंडू पुत्र दर्शन सिंह निवासी रोहतक हरियाणा से वाहन रिकवर किया था। पुलिस की टीम हरियाणा रवाना हो गई है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि वाहन चोरी होने की घटना नही है। जिनका वाहन था वह ही वाहन ले गए है। घटना के संबंध में कोई तहरीर नही है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा दर्ज किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *