डीएवी अलंकरण समारोह: छात्र प्रमुख युवराज कपूर, छात्रा प्रमुख आस्था सान्याल





नवीन चौहान
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में साल 2023-24 के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। चयनित छात्र प्रमुख युवराज कपूर, छात्रा प्रमुख आस्था सान्याल, उप छात्र प्रमुख अनंत पांडे तथा उप छात्रा समीक्षा रावत को मुख्य अतिथि रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दायित्व ग्रहण कराया।


कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व स्वागत गीत के साथ हुआ। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने मुख्य अतिथि आदेश चौहान को का पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्य अतिथि के स्वागत सत्कार में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्र प्रमुख, छात्रा प्रमुख तथा चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने कहा कि अलंकरण समारोह विद्यार्थियों को जिम्मेदारी, अधिकार और पदनाम सौंपने का अवसर है। यह उन्हे निर्णय लेने की क्षमता प्रदान करता है। इसी के साथ नेतृत्व करने की अनुपम विद्या के कौशल में परिपूर्ण करता है। निर्णय और नेतृत्व की क्षमता से पूरिपूर्ण विद्यार्थी अपने सार्वजनिक जीवन में इतिहास कायम करते है। ऐसे विद्यार्थी राष्ट्रसेवा में सर्वश्रेष्ठ योगदान देते है।
इसी के साथ मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने छात्र प्रमुख युवराज कपूर, छात्रा प्रमुख आस्था सान्याल को बैच तथा सैशे पहनाकर उनका स्वागत किया।
इनको मिली जिम्मेदारी
प्रखर जैन अकादमिक इंचार्ज, अर्शदीप सिंह सलूजा, मोहम्मद कासिफ, आरुषि चौहान उत्कर्ष गुप्ता, अगम प्रीत, आयुषी अनुशासन इंचार्ज चुने गए। तेजल चड्डा, वैशाली गुप्ता, खुशी राठी, मोहम्मद रेहान और सुहानी अंग्रेजी साहित्य और इति शर्मा, ईशा गुप्ता, दीक्षा गुनियाल हिंदी साहित्य प्रमुख चुने गए। सांस्कृतिक इंचार्ज आशीष भारद्वाज, अनन्या राजपूत, आर्ट और क्राफ्ट इंचार्ज अनुष्का शर्मा और वैशाली को चयनित किया गया। नृत्य में उदिति दुबे, माही सैनी और नाटक में अनुष्का मणि त्रिपाठी, खुशी गोयल चुने गए। स्पोर्ट्स इंचार्ज के लिए मृदुल चौहान, रिया अग्रवाल को चयनित किया गया।

गंगा सदन के कैप्टन पार्थ भट्ट तथा मिष्ठी को चुना गया। कृष्णा हाउस के कैप्टन के पद पर मधुर मनोचा तथा सृष्टि अरोड़ा को चयनित किया गया। नर्मदा हाउस के लिए प्रीत त्यागी और वंशिका खन्ना कैप्टन चयनित किए गए। सतलुज हाउस में ऋषित राजपूत और अंजलि चौहान कैप्टन चुने गए। लक्ष्य तक पहुंचना आसान नहीं है, अथक प्रयास और लगन की आवश्यकता होती है, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

लक्ष्य सिंघल कक्षा ग्यारह तथा अवनि गर्ग को अलायंस सांइस क्विज में ज़िला स्तर पर पुरस्कार में 3500/- का नकद ईनाम तथा स्मृति चिह्न हेतु, लक्ष्य सिंघल को विद्यार्थी विज्ञान मंथन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर, देवांश वर्मा कक्षा-सात को राष्ट्रीय स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता ‘इंडियाज़ टेलैंट फाइट-सीज़न-2 के टीवी शो में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर, ऋषित राजपूत-कक्षा-12 को राष्ट्रीय स्तरीय संगीत वादन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार, अंशिका शुक्ला, कक्षा-8 को राष्ट्रीय स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता संगीतकला केन्द्र द्वारा आगरा में आयोजित-प्रथम पुरस्कार, अनवि सिंह कक्षा-8 को राष्ट्रीय स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता संगीतकला केन्द्र द्वारा आगरा में आयोजित-द्वितीय पुरस्कार, चैतन्य नेगी-कक्षा-8, राष्ट्रीय स्तरीय संगीत गायन प्रतियोगिता संगीतकला केन्द्र द्वारा आगरा में आयोजित-द्वितीय पुरस्कार, लाक्षी मेहता, कक्षा-6 अंतर्विद्यालीय पेंटिग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त, अथर्व गुप्ता, कक्षा-8 अंतर्विद्यालीय पेंटिग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त, क्षितिज तोमर, कक्षा-10 शूटिंग प्रतियोगितायों में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त करने पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।


प्रधानाचार्य ने दिलाई शपथ
प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने छात्र परिषद के चयनित पदाधिकारियों को अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक पूरा करने की शपथ ग्रहण कराई। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा विद्यालय विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करता है। स्कूल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद कोई डॉक्टर, इंजीनियर, आईपीएस तो कोई राजनेता बनकर देश सेवा में अपना योगदान देंगा। इसी के साथ-साथ अपने परिवार जिले तथा स्कूल का नाम गौरवांवित करेगा। उन्होंंने कहा कि अपने कार्य को ईमानदारी और लगन से करें। निश्चय तौर पर आप सभी उन्नति के पथ पर अग्रसर रहेंगे। प्रधानाचार्य मनोज कपिल ने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य का पालन करने के साथ-साथ मन लगाकर पढ़ने और खेलने का भी संदेश दिया। मंच संचालन सोनिया त्यागी तथा हनी पटपटिया ने किया। कार्यक्रम का निर्देशन और रूपरेखा एसके कपिल और रश्मि बलूनी ने तैयार की। मार्गदर्शन सुपरवाइजरी हैड कुसम बाला त्यागी एवं सुश्री हेमलता पाण्डेय ने किया। इस कार्यक्रम में कक्षा 11 तथा 12 के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, कला विभाग, संगीत एवं नृत्य विभाग के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *