पूर्व CM​ त्रिवेंद्र सिंह रावत की अटल आयुष्मान योजना का 6 लाख लोगों को मिला लाभ




नवीन चौहान.
चार साल पहले आज ही के दिन सुशासन दिवस पर पूर्व सीएम Trivendra Singh Rawat ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को एक कदम आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड की जानता के लिए आयुष्मान रूपी संजीवनी दी थी।

उत्तराखंड देश का एकमात्र राज्य बना जहाँ हर परिवार के लिए परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना लागू की गई। संजीवनी हम इसलिए भी कहेंगे क्योंकि विगत चार वर्षों में इस योजना से प्रदेश के लगभग 06 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त उपचार मिला और उनके इलाज पर राज्य सरकार 11 अरब से अधिक राशि खर्च कर चुकी है।

आप सोच समझ सकते हैं की जनकल्याण के प्रति त्रिवेंद्र सिंह रावत का निर्णय कितना कारगर साबित हुआ। अगर यह निर्णय नहीं लिया होता तो आज न जाने कितने लोगों को पैसे के अभाव में जान गवानी पड़ती, अपने घर, जमीन, जेवरात बेचने पड़ते। लेकिन त्रिवेंद्र जी के इस निर्णय ने लाखों को संजीवनी देने का काम किया।

प्रदेशवासियों को इस जनकल्याणकारी योजना को देने के लिए प्रदेश की जनता ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का हार्दिक आभार जताया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *