dav mobile dental van की मदद से निशुल्क दांतों का इलाज, सैंकड़ों ने लिया लाभ





अक्षिता रावत
महात्मा हंसराज के जन्मोत्सव पर डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आयोजित समर्पण दिवस कार्यक्रम में सबसे प्रमुख आकर्षण का केंद्र डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर की मोबाइल डेंटल वैन रही। इस वैन की मदद से डेंटल चिकित्सकों की टीम ने करीब 150 से अधिक दांतों के मरीजों का इलाज किया। इसके अलावा करीब 250 मरीजों का चैकअप किया और जरूरी दवाईयां निशुल्क दी। डीएवी प्रबंधकृत समिति के प्रधान पदमश्री पूनम सूरी ने भी मोबाइल डेंटल वैन को देखा और चिकित्सकों के प्रयास की सराहना की।


डीएवी डेंटल कॉलेज यमुनानगर के प्रधानाचार्य डॉ इंद्र कुमार पंडित के नेतृत्व में कॉलेज के शिक्षक चिकित्सकों और बीडीएस कर रहे स्टूडेंटस की टीम मोबाइल डेंटल वैन लेकर हरिद्वार डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर पहुंचे। मोबाइल डेंटल वैन की निशुल्क सुविधा को देखकर कार्यक्रम में आए बच्चों और अभिभावकों ने स्कूल की इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाया और उसके पॉजिटिव परिणाम भी दिखाई दिए। दंत चिकित्सकों ने उपचार में डेंटल फिलिंग, रूट केनाल ट्रीटमेंट, स्केलिंग आदि उपचार किया। मोबाइल डेंटल वैन को देख

ने आए पदमश्री पूनम सूरी जी को प्रधानाचार्य डॉ इंद्र कुमार पंडित ने इसकी मोबाइल डेंटल वैन की तमाम खूबियां विस्तार से बताई। मीडिया से बात करते हुए पदमश्री पूनम सूरी जी ने बताया कि हरियाणा,पंजाब और हिमाचल में मोबाइल डेंटल वैन की मदद से दांतों का निःशुल्क उपचार व दवा देने का कार्य किया जा रहा है। डीएवी संस्था का उददेश्य ही समाजसेवा है। जिस कार्य को वखूवी निभाने का प्रयास जारी है।
चिकित्सकों की टीम
डॉ डीके सोनी, डॉ अनमोल, डॉ सुमित भाटिया,डॉ संयम, डॉ चंद्रमा, डॉ तरूण, डॉ जतिंद्र, डॉ राधिका, डॉ आरजू, डॉ ज्योति, डॉ सुभांगी चावला, डॉ सुभांगी विडलम, डॉ ईशान और डॉ इशिका
———————————



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *