एसएसपी की ईमानदारी भाजपा नेता को पड़ रही भारी, जानिए पूरी खबर




ट्रांसफर करने की जद्दोजहद में लगे भाजपा नेता
जनता कहिनः ट्रांसफर हुआ तो करेंगे आंदोलन

नवीन चौहान, हरिद्वार। कुख्यात सुनील राठी और उनके गुर्गों पर एसएसपी का शिकंजा कसना भाजपा नेता को रास नहीं आ रहा है। भाजपा नेता एसएसपी का तबादला कराने को लेकर कमर कस चुका है। इसके लिए एक बार राजधानी देहरादून की दौड़ तक लगाई जा चुकी है। हालांकि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की ईमानदारी भाजपा नेता को भारी पड़ रही है। एसएसपी ने अपने उल्लेखनीय कार्यो से जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है। एसएसपी ने अपराधी तत्वों पर नकेल कसने और जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इस सबके बावजूद भाजपा नेता एसएसपी के तबादले को सरकार में अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना चुका है। अब देखना होगा कि त्रिवेंद्र की जीरो टॉलरेंस की सरकार एक ईमानदार अफसर को पंसद करती है या अपराधियों की पैरवी करने वाले नेता की बात का सम्मान रखती है। पूर्व की कांग्रेस सरकार ने भी अपराधियों पर कार्रवाई करने के चलते तत्कालीन एसएसपी सदानंद दाते का तबादला किया था।
कुख्यात बदमाश सुनील राठी द्वारा कारोबारियां को चौथ वूसली की धमकी दिए जाने के प्रकरण में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके निर्देशों पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने राठी के राजदार आशीष शर्मा ऊर्फ टुल्ली को जेल भेज दिया। इसके बाद से हरिद्वार पुलिस लगातार तेजी के साथ अपनी जांच को और धार देते हुए राठी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में बढ़ रही है। राठी के नेटवर्क को ध्वस्त करने का बीड़ा उठाने वाले वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके भाजपा नेता के निशाने पर आ गए हैं। उनके ट्रांसफर को जोर आजमाईश शुरू हो गई है। हरिद्वार के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने इस जिम्मेदारी को संभाला है। इससे पूर्व कनखल के कांग्रेसी नेता भी अपने ऊपर शिंकजा कसता देख देहरादून पहुंचकर अधिकारियों व नेताओं के दरवाजे पर जाकर उनकी चरण वंदना कर चुके हैं। बावजूद इसके नजीता ढाक के तीन पात वाला रहा। अब भाजपा नेता ने इस बीड़े को उठाया है। सूत्र बताते हैं कि नेताजी की प्रारम्भिक कोशिशें नाकामयाब रही हैं। बावजूद इसके नेताजी ने हार नहीं मानी है और टुल्ली समेत अन्य नेताओं व राठी के राजदारों को बचाने का प्रयास जारी रखे हुए हैं। बता दें कि पूर्व में कनखल स्थित राधाकृष्ण मंदिर बाग की अवैध रूप से कागजात बनवाकर खरीदने के मामले में विरोध होने पर नेताजी ने अपने खास को टुल्ली के समर्थन में भेजा था। नेता के साथ कनखल के पंड़ा समाज के कुछ लोग भी टुल्ली के समर्थन में खड़े हैं। नेता जी और पंड़ा समाज का गठजोड़ मिलकर टुल्ली की जहां पैरवी कर रहा है वहीं एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के ट्रांसफर के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं। हालांकि राठी के नेटवर्क को ध्वस्त करने की कोशिश मामले में डीआईजी पुष्पक ज्योति, एडीजी अशोक कुमार व स्वंय मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एसएसपी की पीठ थपथपा चुके हैं। और मुख्यमंत्री ने राठी के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कठोर कदम उठाने की बात भी एसएसपी से कही है। इतना होने के बाद भी भाजपा नेता जांच को प्रभावित करने के लिए एसएसपी का ट्रांसफर करवाने की कोशिश में लगे हुए हैं। वहीं शहर के लांगों में भी एसएसपी के ट्रांसफर को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है। लोगों का कहना है कि यदि किसी भी दबाव में एसएसपी का ट्रांसफर किया जाता है तो वह आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए बाध्य होंगे। लोगों का कहना है कि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने जिस ईमानदारी के साथ राठी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए कार्य किया है और जनपद में अपराधों पर नकेल कसी है उससे अपराधियों के हौंसले पस्त हुए हैं। यदि एसएसपी का ट्रांसफर किया जाता है तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *