महिलाओं की सुरक्षा के लिये 1090 को प्रभावी बनायेगी एसएसपी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार।
धर्मनगरी में महिलाओं संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिये एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने जनपद पुलिस को निर्देश दिये है। इसी के साथ 1090 को एक बार फिर बेहतर तरीके से प्रभावी बनाने के लिये भी एसएसपी ने कदम बढ़ाये है। एसएसपी की इस पहल से महिलाओं को शिकायतों को थानों की पुलिस गंभीरता से लेगी। इसी के साथ सुरक्षा महिला संबंधी शिकायतों को 1090 पर दर्ज किया जा सकेगा। वही सोशल मीडिया के माध्यम से जनपद पुलिस महिलाओं को 1090 की उपयोगिता बतायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिधिम अग्रवाल ने जनपद पुलिस की कमान संभालने के बाद पुलिस ऑफिस का निरीक्षण करने के बाद जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा की। इसी के साथ पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के दौरान 1090 में आ रही फोन कॉल की भी जानकारी ली। महिलाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गई हेल्प लाईन नंबर 1090 बेहद ही निष्क्रय स्थिति में पाया गया। एसएसपी रिघिम अग्रवाल यह जानकर चकित रह गई कि हरिद्वार जैसे शिक्षित जनपद में 1090 के बारे में महिलाओं को जानकारी नहीं है। जानकारी के अभाव में महिलाएं अपनी शिकायते 100 और 108 पर दर्ज करा रही है। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने एसपी सिटी ममता वोहरा और एसपी देहात मणिकांत मिश्रा को महिला हेल्प लाईन नंबर 1090 के प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिये। एसएसपी रिधिम अग्रवाल ने बताया कि 1090 को बेहतर बनाने के लिये कार्य शुरू कर दिया गया है। महिलाएं इस नंबर का उपयोग अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिये कर सकती है। इस नंबर पर 24 घंटे महिला पुलिसकर्मी तैनात रहती है। जो उनकी शिकायत दर्ज करके संबंधित थाने की पुलिस को अलर्ट करती है और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करती है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *