माफी मांगने पर ट्रैफिक कांस्टेबल का दिल पसीजा, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। लापरवाही से कार चलाकर एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने आरोपी के माफी मांगने पर ही मुकदमा दर्ज नहीं करने का मन बना लिया। हालांकि पुलिस ने आरोपी चालक और परिवार को यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत जरूर दी। आरोपी चालक ने पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी थी। टक्कर मारने के बाद कार लेकर भागने का भी प्रयास किया। घटना प्रेम नगर तिराहे की है।


यातायात पुलिस के जवान सोमवती स्नान पर्व पर प्रेम नगर तिराहे के हाईवे पर डयूटी कर रहे थे। करीब तीन बजे एसपी यातायात मंजूनाथ टीएस भी चेकिंग करते हुये वहां पहुंच गये। इसी दौरान हरिद्वार की ओर से जा रही एक तेज रफ्तार कार ने एक यातायात पुलिस के कांस्टेबल को चपेट में ले लिया। एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी की नजर वहां गई तो उनका गनर कांस्टेबल को बचाने के लिये दौड़ गया। कांस्टेबल कार से टकराकर नीचे गिर गया। तो गनर कार चालक को पकड़ने के लिये दौड़ा। कार चालक ने पुलिस को देखा उसने स्पीड तेज कर दी। लेकिन पुलिस के जवान ने फुर्ती दिखाते हुये चालक को पकड़ लिया। पुलिस कार को कनखल थाने लेकर आ गई। इससे पहले की मुकदमा दर्ज करने की नौबत आती कार में सवार महिलाओं और बच्चों ने गलती के लिये माफी मांगनी शुरू कर दी। कांस्टेबल का दिल पसीज गया और उसने सबको जाने दिया। इस बात की जानकारी कांस्टेबल ने एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी को दी। अधिकारियों को चालक की गलती पर गुस्सा था लेकिन परिवार के माफी मांगने के बाद अधिकारियों ने भी कार्रवाई नहीं करने का मन बना लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *