मोबाइल टावर लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का मास्टर माइंड गिरफ्तार




नवीन चौहान.
मोबाईल टावर लगाने के नाम पर देशभर के लोगों से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोह के मास्टर माइंड ठग को उत्तराखंड पुलिस ने बिहार राज्य से गिरफ्तार किया है। इस ठगी में लिप्त एक अभियुक्त को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

जानकारी के अनुसार लोकेश्वर सिंह पुलिस अधीक्षक चम्पावत के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में साइबर क्राईम/सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराधों की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधियों पर अंकुश लगाने तथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु जनपद चम्पावत के सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी साइबर सैल को निर्देशित किया गया था।

उक्त के क्रम में माह जनवरी 2021 में जनपद चम्पावत के कोतवाली चम्पावत क्षेत्रान्तर्गत आवेदिका ज्योति नेगी पत्नी गोविन्द सिंह निवासी ग्राम डडाबिष्ट, कोतवाली चम्पावत द्वारा बताया गया कि कुछ समय पूर्व उसके भाई चेतन नेगी द्वारा एक अखबार में 110 मोबाइल टावर लगवाने के सम्बन्ध में विज्ञापन देखकर दिये गये मो0न0 9630666912 में सम्पर्क किया गया। जिस पर मोबाइल पर बात करने वाले ने अपना नाम प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र राम प्रगट, निवासी आरा मशीन, पुराव, हलुवा बस्ती उत्तर प्रदेश बताया।

उसने बताया था कि वह लोग मोबाइल टावर लगाने हेतु जमीन तलाश रहे है। यदि आप हमें जमीन उपलब्ध कराये तो इस हेतु आपको 4500000/-(पैतालिस लाख रू0) दिये जायेगे। आप सिक्योरिटी हेतु दिये गये खाता संख्या में 2000/रू0 जमा कर दे। जिस पर विश्वास कर मेरे भाई द्वारा ठग के खाते में 2000/रू0 तथा अगल-अलग दिनांकों में अलग-अलग खाता न0 में कुल 5,35,850/रू0(पाच लाख पैंतीस हजार आठ सौ पचास रू0) यू0पी0आई0 के माध्यम से जमा किये गये। इतने रूपये जमा करने के उपरान्त भी प्रदीप शर्मा उपरोक्त द्वारा मोबाइल टावर नही लगाया गया और न ही रूपये वापस लौटाये गये।

पीडिता ज्योति उपरोक्त की सूचना के आधार पर दिनांक 23.01.2021 को कोतवाली चम्पावत में मु0 FIR No-06/2021 अन्तर्गत धारा 420, 120बी भादवि पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण हेतु उ0नि0 हेमन्त कुमार प्रभारी चौकी चल्थी को विवेचना सुपुर्द की गयी।

पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण हेतु पुलिस कार्यालय में स्थित सर्विलांस/साईबर सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में सम्बन्धित फोनपे, गूगलपे नोडल, सम्बन्धित बैकों की डिलेट, मोबाइल सर्विलांस तथा अखबार विज्ञापन के माध्यम से अभियुक्त की पहचान की गयी तो अभियुक्त सोनू पुत्र स्व0 विनोद, उम्र-23 वर्ष, निवासी ग्राम नारसनकला, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड का होना प्रकाश में आया।

दिनांक 15.06.2021 को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सोनू उपरोक्त को जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। साथ ही घटना उपरोक्त के मास्टर माइंड अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सर्विलांस एवं बैंक डिटेल के माध्यम से गहन जॉच की गई। जांच के दौरान घटना उपरोक्त के मुख्य अभियुक्त सोनू पुत्र शीतल प्रसाद, निवासी गोविंदपुर, वार्ड नंबर 12, थाना घोड़ासहन, जनपद पूर्वी चंपारण, बिहार राज्य का होना प्रकाश में आया।

उ0नि0 हेमंत कठैत चौकी प्रभारी चल्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना के मुख्य अभियुक्त की धरपकड़ हेतु बिहार राज्य रवाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मामला उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त सोनू पुत्र शीतल प्रसाद उपरोक्त को सेमरा रोड, जिला बगहा, पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामदगी –
01- मोबाइल फोन 02( IMEI no- 863883043155915, 863883043155907, 866624057188435/11, 866624057188427/11)

02- सिम कार्ड 06 (7417502791, 9327494945, 7091123747, 7277343495)
03-आधार कार्ड 01
04-एटीएम कार्ड 02
05-नगद धनराशि 15 हजार रु0

अपराध करने का तरीका-
अभियुक्त उपरोक्त बिहार राज्य का रहने वाला है। जो कि इस पूरे गिरोह का सरगना है । यह गैंग देश के कई राज्यों में फैला है। गैंग के सभी सदस्य अलग अलग जगहों पर भोले भाले लोगों से बैंक में खाता खुलवाकर देशभर के लोगों को मोबाइल टावर के नाम पर ठगी कर ठगी की जाने वाली धनराशि को उन खातों में ट्रांसफर करते है । कुछ धनराशि उन खाताधारकों को देखकर बाकी सभी धनराशि अपने कब्जे में रखी जाती है।

पुलिस टीम-
01- हरपाल सिंह प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल
02-उ0नि0 हेमन्त कठैत चौकी प्रभारी चल्थी
03-कानि0 अब्दुल मलिक कोतवाली चम्पावत
04-कानि0 अजय शाही चौकी चल्थी
05- कानि0 बिहारी लाल साईबर सैल
06- कानि0 सद्दाम हुसैन साईबर सैल
07-कानि0 विनोद जोशी सर्विलांस सैल
08-कानि0 भुवन पाण्डेय सर्विलांस सैल



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *