डीपीएस रानीपुर में सीबीएसई द्वारा आयोजित भौतिक विज्ञान कार्यशाला का समापन




नवीन चौहान.
दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर में सी0बी0एस0ई0 (सीईओ) देहरादून द्वारा भौतिक विज्ञान की कक्षा 11 एवं 12 के शिक्षकों के लिए ‘भौतिक विज्ञान शिक्षण की चुनौतियाँ’ विषय पर आयोजित दो दिवसीय ‘कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला’ का शनिवार को समापन किया गया।

द्वितीय दिवस की कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. अनुपम जग्गा ने भौतिक विज्ञान के निम्न बिन्दुओं पर प्रकाश डालाः

  • शिक्षण पाठ योजना एवं रचनावाद के आधार पर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा
  • भौतिक विज्ञान में घर्षण से सम्बंधित विभिन्न संख्यात्मक समस्याओं को सुलझाने की विभिन्न युक्तियों एवं संकल्पनाओं का समाधान।
  • प्रायौगिक क्रियाओं द्वारा विभिन्न तथ्यों जैसे घर्षण, चुम्बकीय प्रभाव, गैलेवेनोमीटर, प्रकाश के परावर्तन एवं अपवर्तन को प्रदर्शित किया गया।
  • कक्षा में भौतिक विज्ञान सम्बंधी संख्या आधारित प्रश्नों की जटिलतों एवं उसके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी तथा विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का समाधान सरल विधि द्वारा बताया गया।

डॉ0 जग्गा ने जोर देते हुए प्रतिभागियों को बताया कि कक्षा में सबसे पहले पठन पाठन हेतु एक सकारात्मक वातावरण बनाना सबसे आवश्यक है जिसमें छात्र बिना किसी तनाव व झिझक के अपने प्रश्नों का हल जान सकें। किसी भी दशा में हमारा व्यक्तिगत तनाव बच्चों एवं कक्षा के वातावरण को प्रभावित ना करे।

इस कार्यशाला में आए विभिन्न प्रतिभागियों ने भी भौतिक विज्ञान के विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी तथा मॉडल के माध्यम से भी तथ्यों को प्रदर्शित किया। साथ ही डॉ0 जग्गा ने प्रतिभागियों द्वारा उठाई गयी भौतिक विज्ञान के पठनपाठन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान भी किया।

डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी में उत्कृष्ट शिक्षक समाहित है जरूरत है कि हम सभी अपने पूर्ण ज्ञान एवं अनुभव का प्रयोग करते हुए विद्यार्थियों को समस्या का समाधान खोजने में सझम बनाएं व उनके अन्दर की वैज्ञानिक प्रतिभा उभारने का प्रयास करें।

समापन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में डीपीएस रानीपुर के प्रो-वाईस चेयरमैन एवं भेल के महाप्रबंधक श्री सुनील कुमार सोमानी एवं डीपीएस रानीपुर के वित्त सदस्य श्री विवेक गोयल जी उपस्थित रहे। मुख्यअतिथि ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए एवं डॉ0 अनुपम जग्गा को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।

प्रतिभागियों ने इस ज्ञानवर्धक प्रशिक्षण सत्र के लिए मुख्यवक्ता डॉ0 अनुपम जग्गा को धन्यवाद दिया एवं इस आयोजन के लिए सीबीएसई (सीईओ) देहरादून का आभार प्रकट किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *