Sridev Suman University के कुलपति की छापेमारी जारी,छात्रों में हड़कंप




सोनी चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डा पीपी ध्यानी कुलपति ने 12 फरवरी 2020 को द्वितीय पाली में देहरादून के तुलाज इंस्टीटूयूड का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विभिन्न परीक्षायें संचालित हो रही थी। जिसमें कहीं भी कोई नकल सम्बंधी सामग्री प्राप्त नहीं हुई। तथा प्रति कक्ष में निरीक्षण कर निरीक्षण के उपरान्त सीसीटीवी के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों पर रखी नजर। जो छात्र वार्तालाप करते हुये सीसी टीवी में देखे गये उन छात्रों को अनावश्यक वार्तालाप न करने की हिदायत दी गयी। कुलपति ने कालेज प्रबन्धक एंव शिक्षकों से उच्च शिक्षा के उन्नयन विकास के लिए वार्तालाप भी गयी। परीक्षा के दौरान कालेजों मे परीक्षा की गोपनीयता बनाने के लिए सभी व्यवस्थायें चौक-चौबंद पायी गयी। कोई भी अवांछनीय अनुचित सामग्री कालेजों में नहीं पायी गयी।
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त कालेजों मेे परीक्षा पूर्ण सुचिता तथा पारदर्शिता से संचालित हो रही है। जिसका कि उनकेे द्वारा समय-ंसमय पर स्वयं भी परीक्षण भी किया जा रहा है। उच्च षिक्षा के उन्नयन विकास हेतु अथक प्रयास किये जा रहे हैं। कुलपति डॉ0पी0पी0 ध्यानी द्वारा बताया गया कि कहीं भी सामूहिक नकल अथवा कोई भी अनुचित सामग्री प्रयोग का मामला प्रकाष में आयेगा, तो सम्बधित संस्थान के परीक्षा केन्द्र को तत्काल निरस्त कर अन्य निकटवर्ती परीक्षा केन्द्र में स्थानान्तरित कर दिया जायेगा तथा विश्वविद्यालय द्वारा अन्य कार्यवाही भी की जायेगी। साथ ही साथ कुलपति द्वारा गठित उडनदस्ता एवं अन्य टीमों द्वारा कालेजों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *