गांधी टोपी पहनकर व्यापारियों पर लगे मुकदमों को हटाने की उठाई मांग, अब देहरादून में करेंगे धरना




जोगेंद्र मावी
कांग्रेस सेवादल के नेताओं ने गांधी टोपी पहनकर व्यापारियों पर लगे मुकदमों को हटाने की मांग उठाई। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए चेतावनी दी कि यदि 30 दिन के अंदर मुकदमें नहीं हटाए गए तो वे देहरादून के गांधी पार्क मैदान में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
कांग्रेस सेवादल ने कोतवाली हरिद्वार में व्यापारियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस कराये जाने की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर महानगर मुख्य संगठक मोनिक धवन की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया। गांधी टोपी पहने कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया। जिसमें 30 दिन के अंदर हरिद्वार के व्यापारियों का मुकदमा वापस कराए जाने की मांग की गई। समय सीमा के अंदर मुकदमा वापस न होने पर कांग्रेस सेवादल ने कोतवाली हरिद्वार एवं गांधी पार्क देहरादून धरने की चेतावनी दी। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार राज्य के किसानों, नौजवानों ,व्यापारियों का शोषण कर रही है। हरिद्वार के व्यापारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने में सरकार के एक काबीना मंत्री का बहुत बड़ा योगदान हैं। कांग्रेस पार्टी व्यापारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराये जाने की घोर निंदा करती हैं। कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी ने कहा कि कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी कराए जाने की मांग करना कौन सा अपराध हैं। व्यापारियों ने कौन सा देश विरोधी कार्य कर दिया था जो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तराखंड आते हैं भारी भीड़ जुटती है किंतु किसी भाजपाई के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता है। हरिद्वार में संतों का पट्टा विशेष कार्यक्रम होता है। सम्मान समारोह होता है। भीड़ जुटती है किंतु किसी संघ के विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता है। सरकारी अधिकारी बड़े स्तर पर मीटिंग में आयोजित करते हैं। उनके विरुद्ध कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता। जब व्यापारी दुनिया भर के हिंदुओं में है, प्रसिद्ध कुंभ मेले के नोटिफिकेशन को जारी करने की मांग करते हैं। धार्मिक मांग करते हैं तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज होता है, ऐसा क्यों होता है, यह भाजपा की हिंदू विरोधी मानसिकता है। यह व्यापारियों के स्वाभिमान को कुचलने का षडयंत्र हैं। रस्तोगी ने कहा कि यदि 30 दिन के अंदर अंदर भाजपा सरकार ने व्यापारियों के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस नहीं लिया तो कांग्रेस सेवा दल कोतवाली हरिद्वार और गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन आयोजित करेगा , कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव मनोज महन्त ने कहा कि भाजपा सरकार कुंभ मेले के सफल आयोजन का कोई सफल प्रयास नहीं कर रही है। यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर ने कहा कि भाजपा सरकार के जाने का समय आ गया है। यंग ब्रिगेड कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष आर्यन राठौर ने कहा कि व्यापारियों का मुकदमा वापस होने तक कांग्रेस सेवादल का संघर्ष जारी रहेगा। कांग्रेस नेता नीलम शर्मा व सपना सिंह ने कहा कि चारों तरफ भाजपा सरकार के विरोध में जनता में आक्रोश है। उसी आक्रोश को दबाने के लिए भाजपा सरकार फर्जी मुकदमें बाजी कर रही है। यह मुकदमे बाजी भाजपा को भारी पड़ेगी। इस अवसर पर ओम प्रकाश, हरजीत सिंह, अरुण कुमार, राशिद सलमानी, आशीष शर्मा, सूर्य प्रताप रावत, तेज प्रकाश साहू, इरशाद अली, मोना पाल, राखी देवी, विशाल राजपूत, विजय कुशवाहा, वीपी सिंह तेजयान, प्रताप सिंह, इरशाद मंसूरी, मोहन सैनी आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *