11 लाख की स्मैक के साथ तस्कर को रुद्रपुर और ANTF की टीम ने किया गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने हेतु मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

एसपी क्राईम/क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर चंद्रशेखर आर घोडके, पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर मनोज कत्याल, अनुषा बडोला, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के निकट पर्यवेक्षण एवम् निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर विक्रम राठौर तथा प्रभारी एसओजी उधम सिंह नगर विजेंद्र साह को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में दिनांक 08-02-2023 वरिष्ठ उप निरीक्षक रुद्रपुर के0सी0 आर्य व प्रभारी ANTF उधम सिंह नगर उप निरीक्षक जसवीर चौहान के नेतृत्व की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त मोहसिन पुत्र नन्हे खान निवासी भैसिया ज्वालापुर थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष को 105 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये ब्लॉक तिराहा बिलासपुर रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्त के विरूद्द थाना रुद्रपुर में मु0अ0सं0 92/23 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से बरामद स्मेक की अंतर राष्ट्रीय बजार में कीमत करीब 11 लाख रुपए है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *