रक्तदान कर बचाये दूसरों की जान




सोनी चौहान
शिवालिक नगर के मॉम्स प्राइड अकैडमी में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया। इस शिविर को आयोजन मॉम्स प्राइड एकेडमी, कृपाल शिक्षण संस्थान, भारत विकास परिषद शिवालिक शाखा, फिटनेस फर्स्ट, आवाज जन कल्याण समिति ने संयुक्त रूप से किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर, विशिष्ट अतिथि कमला जोशी पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, रंजना शर्मा सदस्य बाल कल्याण समिति हरिद्वार, अनीता वर्मा वरिष्ठ भाजपा नेत्री रही। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर के किया गया।
दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितु सिंगला ने छोटे छोटे बच्चों के दांतो की जांच की एवं परामर्श दिया। हरिद्वार एचएमजी अस्पताल ब्लड बैंक की टीम के डॉक्टर विकास शर्मा, महावीर, नवीन, मनोज, किंशूक, वर्णिक, प्रीति, कुसुम अकलीम एवं रैना नैयर ब्लड लेने के लिए उपस्थित थी।

कार्यक्रम में सहयोग किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश शर्मा सचिव कृपाल शिक्षण संस्थान, अमित भट्ट संस्थापक आवाज जन कल्याण समिति, वीके सक्सेना, भारत विकास परिषद सिडकुल शाखा नवीन भट्ट, राघवेंद्र शर्मा, मॉमस प्राइड एकेडमी की प्रधानाचार्य अनुराधा द्विवेदी, रवि प्रताप सिंह, डॉक्टर मयूरी शकुंतला कुशवाहा, आरती चौहान, प्रियंका पांडे, शालू, पूजा नेगी, दीपिका शर्मा, नीरज यादव, ललिता ने विशेष योगदान दिया। ब्लड वॉलिंटियर्स हरिद्वार के मनीष लखानी, विशाल अनेजा, अंकित नेगी, सर्वजीत सिंह, अजय पाल, महेंद्र छाबड़ा ने विशेष योगदान दिया।

रक्तदान करके जीवन बचाने वालो के नाम
ब्लड डोनर्स में नरेश कपूर, परविंदर, निशांत, उज्जवल सिंह, श्रवण कुमार, बलवान सिंह, रवि चौहान, गैरी टंडन, मनोज चौहान, मनीष नेगी, पंकज धीमान, दिलीप मुरारी , सरबनी, अतुल चौधरी, दिव्या कुमारी, सुरेश चंद्र जोशी, अभिजीत यादव, अशोक कुमार, सुशील कुमार यादव, एमके पांडे, सचिन कुमार, राकेश शर्मा, प्रदीप कुमार, प्रियंका खुराना, सुनील कुमार, अशोक नेगी, श्रवण भार्गव, महेश चौहान, नितेश, विकास बंसल, रामेश्वर गुप्ता, विजय जोशी, मुकेश केसरी, प्रदीप कुमार, छलक शर्मा, शशांक कुमार, रेखा, सौरभ कुमार, नवीन भट्ट, अनीता वर्मा, मननाथ भालिया, राजेंद्र सिंह, सुमित बब्बर, अमित कुमार, शमशेर सिंह, संजय वर्मा, मयंक, सनी थापा, नीरज, रवि प्रताप, आशीष कुमार, मनोज, ऋषभ शर्मा, नितिन पाल, नितिन गुप्ता, संजीव कुमार, मधु मधुकर ने रक्तदान किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *