मेरठ। महामहिम राष्ट्रपति के आमंत्रण पर, शोभित विश्वविद्यालय के शिक्षकों का एक प्रतिष्ठित दल राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान का भ्रमण किया। इस अद्वितीय अवसर पर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने अमृत उद्यान पहुंचकर सभी उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों के दल में डॉ. अभिषेक डबास, डॉ आरिफ नसीर, डॉ सोमपर्ब दुबे, डॉ शिवानी, डॉ. नेहा यजुर्वेदी, डॉ सगुफता मल्होत्रा, कुलदीप चौहान, नेहा भारती, शमशाद हुसैन, जितेंद्र जादौन, रोहित वत्स, और वाणी भाटिया शामिल थे। डॉ शिवानी द्वारा महामहिम जी को पुष्प भेंट किया गया।
इस अवसर पर डॉ अभिषेक डबास ने बताया की शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के राष्ट्रपति द्वारा शिक्षकों को आमंत्रित कर उन्हें शिक्षक दिवस की बधाई देना अपने आप में ही एक बहुत बड़ा सम्मान है। जिसके लिए शोभित विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक उनके आभारी हैं।