SI रीना कुंवर शर्मा की मेहनत और लगन से सफल हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता




नवीन चौहान.
हरिद्वार बॉक्सिंग एकेडमी एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियागिता बुधवार को संपन्न हो गयी। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने खिलाड़ियों को पुरूस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता में टीम चैम्पिनशिप अल्मोड़ा ने जीती। जबकि देहरादून की टीम रनर अप रही। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में एसआई रीना कुंवर शर्मा का विशेष योगदान रहा।

व्यक्तिगत मुकाबालों में 46-48 किलो भार वर्ग में अभिषेक राणा ने गोल्ड्, कपिल कुमार ने सिल्वर, लक्ष्यदीप व अनिकेत दानू ने ब्रांउज जीता। 48-51 किला भार वर्ग में पवन कुमार ने गोल्ड, पंकज ने सिल्वर तथा नितिन नेगी व मनीष नेगी ने ब्राउंज मेडल जीता। 51-54 किलो वर्ग में संजय ने गोल्ड, पूरण सिंह ने सिल्वर, कुलदीप व हरीश ने बाउंज मेडल जीता। 54-57 किलो वर्ग में रमेश ने गोल्ड, प्रियांश राजपूत ने सिल्वर, आदित्य चंद व सुमित ने ब्राउंज मेडल जीता। 57-60 किलो वर्ग में वरूण फत्र्याल ने गोल्ड, हिमांशु सिंह ने सिल्वर व अभिषेक कुमार व ताशिद अली ने ब्राउंज मेडल जीता।

60-63.5 किलो वर्ग में नीरज पुजारी ने गोल्ड,बिट्ट कनवाल ने सिल्वर, युवराज सिंह व अभिषेक ने ब्राउंज, 63.5-67 किलो वग्ग में राहुल ने गोल्ड, शुभम ने सिल्वर, रवि रावत व साहिल रावत ने ब्रांउंज, 67-71 किलो वर्ग पवन पांगती ने गोल्ड,उदित नारायण ने सिल्वर, गौरव बिष्ट व पंकज परिहार ने ब्राउंज,71-75 किलो वर्ग में गौरव बिष्ट ने गोल्ड रविन्द्र कुमार ने सिल्बर,अमित थापा व मयंक पासवान ने ब्राउंज मेडल जीता। 75-80 किला वर्ग में सूरजचंद ने गोल्ड, मनमोहन सिंह ने सिल्वर, नितिन कुमार व ऋषभ डिमरी ने ब्राउंज मेडल जीता, 80-86 किलो वर्ग में हरीश सिंह ने गोल्ड, रितेश सिंह ने सिल्वर, पवन आर्य व योगेश चैधरी ने ब्राउंज ৪6-92 किलो वर्ग में
विशाल ने गोल्ड, राहल राकेश रावत ने सिल्वर,दिपेश तोमर व प्रदीप थापा ब्राउंज मेडल जीता व 92 किलो से अधिक वर्ग मे सागर सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।

खिलाडियों का संबोधित हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद ने कहा कि उत्तराखण्ड सभी मोर्चों पर लगातार प्रगति कर रहा है। तमाम खेलों में उत्तराखण्ड की प्रतिभाएं राज्य का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग में भी उत्तराखण्ड के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करेंगे। हरिद्वार बॉक्सिंग संघ के आयोजन सचिव ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी जनपदों के सौ से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से कई प्रतिभावान खिलाड़ी सामने आए हैं। जो कि देश दुनिया में उत्तराखण्ड को नई पहचान दिलाएंगे। इस अवसर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर, डा. अमन गुप्ता, डा. पवन सिंह, गोपाल खोलिया, सुधीर जोशी अयोजन सचिव रीना शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *