दारोगा को घायल करने वाले गिरफ्तार अभियुक्त को भेजा जेल, दूसरे की तलाश में दबिश जारी





नवीन चौहान
पुलिस ने लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है। एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी के निर्देशों पर पुलिस ने आरोपी को दबोचने तथा लूटा गया सामान बरामद करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी बेहद ही शातिर थे। उन्होंने पुलिस पर ही बाइक चढ़ा दी थी।
एसएसपी उधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सिडकुल चौक थाना पन्तनगर पर प निरीक्षक पंकज कुमार मय उप निरीक्षक मोहन चन्द्र भट्ट वाहन चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पंकज कुमार को सूचना मिली की बाइसक सवार दो युवकों ने मैट्रोपोलिस सिटी के पास एक महिला के पर्स झपट्टा मारकर लूटकर भागे है। बाइक यामहा कम्पनी की है।
सूचना मिलते ही सिडकुल चौक पन्तनगर में चैकिंग कर रहे उप निरीक्षक पंकज कुमार ने मोटर साईकिल पर दो लोगों को आते देखकर बैरियर लगाकर मोटर साईकिल को रोकी गयी तो पुलिस को देखकर तेजी से मोटर साईकिल चलाकर दारोगा मोहन चन्द्र भट्ट के ऊपर जान से मारने की नियत से जान लेवा हमला कर दिया।

मोहन चन्द्र भट्ट नीचे रोड पर गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रपुर भेजा गया तथा चिकित्साधिकारी ने उप निरीक्षक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उच्चतर उपचार हेतु हायर सेण्टर रेफर किया गया। जिनके दोनो पाँव फैक्चर हो गये तथा सिर पर भी गम्भीर चोट आयी है। जिन्हे उपचार हेतु गौतम अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती किया गया है। तथा लूट करने वाले दोनों मोटर साईकिल सवार क्रमश 1.अंशु रस्तोगी पुत्र राजा रस्तोगी निवासी जन्मभूमि के सामने थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर 2- स्थायी निवासी बदायूँ उत्तर प्रदेश) 2-संजय कुमार उर्फ सन्जू उर्फ रघु पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी शिमला बहादुर ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर स्थायी (पता सकुली थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश गिर कर चोटिल हो गये जिन्हें उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रपुरी जिला उधम सिंह नगर भेजा गया। मौके पर उक्त लूट करने वाले अभियुक्त गणो से लूट का सामान व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद हुआ है। दोनों अभियुक्त गणों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में भर्ती कराया गया था। जिनकी निगरानी के लिए पुलिस बल लगाया गया था। निगरानी ड्यूटी के दौरान इयूटी में नियुक्त कर्म गणों में 01 हे०कानि0 व 02 कानि0 द्वारा लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है। फरार अभियुक्त की तलाश हेतु संदिग्ध स्थलो पर दबिश दी जा रही है एवं विभिन्न टीमें गठित की गयी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-

अंशु रस्तोगी पुत्र राजा रस्तोगी निवासी जन्मभूमि स्कूल के सामने थाना ट्रांजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर

फरार अभियुक्त का नाम पता:-

सन्जू उर्फ रघु उर्फ संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी ग्राम सकुली थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश

बरामदगी-
लेडीज पर्स रंग भूरा, एक मोबाईल रियलमी कम्पनी, एक जोडी सफेद धातु की पॉयल, 01 जोडी सफेद धातु के बिछुये, घटना में प्रयुक्त 01 वाहन मोटर साईकिल यामहा कम्पनी, पासपोर्ट साईज फोटो, 1मोबाईल फोन रियल मी कम्पनी, आधार कार्ड, 1मोबाईल फोन सैमसंग कम्पनी, 1 अन्य लेडीज पर्स मेहरून रंग।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *