शोभित विश्वविद्यालय में प्रेरणा दिवस पर आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन




मेरठ।
शोभित विश्वविद्यालय मेरठ में प्रेरणा दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र एवं निधि शेखर उपस्थित रही। विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी और मेडल प्रदान किये गए।

तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता में बैडमिंटन डबल बॉयज में प्रथम स्थान अमन रावत एवं रोहन सिंह ने प्राप्त किया। वहीं दूसरा स्थान अश्वनी मालवीय एवं विशाल चौहान ने प्राप्त किया। बैडमिंटन डबल्स गर्ल्स में प्रथम स्थान दीक्षा अधिकारी एवं मीनाक्षी श्री ने प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान दीपांशी राजपूत एवम् एमएन अक्षय ने प्राप्त किया।

बैडमिंटन सिंगल बॉयज में प्रथम स्थान मुदित ने प्राप्त किया और दूसरा स्थान विभांशु चौधरी ने प्राप्त किया वहीं बैडमिंटन सिंगल गर्ल्स में अक्षया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया दूसरा स्थान दीपांशी राजपूत ने प्राप्त किया। कैरम में प्रथम स्थान प्रियांशु जायसवाल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान दिशांक जोहरी ने प्राप्त किया। चेस कंपटीशन में प्रथम स्थान अंशिका जैन एवं दूसरा स्थान माज फरीदी ने प्राप्त किया।

100 मीटर गर्ल्स रेस में दीक्षा अधिकारी ने प्रथम एवं आरुषि गुप्ता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया 100 मीटर बॉयज में पहला स्थान माज फरीदी दूसरा प्रियांशु जायसवाल एवं तीसरा केशव ने प्राप्त किया 200 मीटर रेस बॉयज में पहला स्थान आदित्य शर्मा और दूसरा स्थान आरूष ने प्राप्त किया। वहीं गर्ल्स 100 मीटर रेस में पहला स्थान मेघा एवं दूसरा अक्षया ने प्राप्त किया। 400 मीटर रेस बॉयज में पहला स्थान आयुष रघुवंशी दूसरा आयुष कुमार तीसरा शिवम कुशवाहा ने प्राप्त किया। वहीं 400 मीटर रिले रेस में पहला स्थान शुभांगी ने दूसरा प्राची विश्नोई ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

स्टोन पेंटिंग में प्रथम स्थान दिव्यांशी नारंग एवं अक्षय ने प्राप्त किया दूसरा स्थान शुभांगी एवं आरुषि गुप्ता ने प्राप्त किया। आर्टिकल राइटिंग कंपटीशन में पहला स्थान पुष्पा श्री दूसरा स्थान कृष्णा सिंह एवं तीसरा स्थान शीतल जोशी एवं वंशिका गोयल ने प्राप्त किया। रंगोली कंप्टीशन में पहला स्थान आरुषि गुप्ता एवं दिव्यांशु नारंग ने प्राप्त किया दूसरा स्थान अनुज कुमार एवं दीपांशी राजपूत ने प्राप्त किया। लॉन टेनिस बॉयज में पहला स्थान सत्यम एवं गौतम चौहान ने प्राप्त किया वहीं लॉन टेनिस गर्ल्स में पहला स्थान सरगम तिवारी एवं दूसरा स्थान शुभ्रांशु पटेल ने प्राप्त किया फोटोग्राफी कंपटीशन में पहला स्थान तृष्णा सिंह ने प्राप्त किया दूसरा स्थान सरगम तिवारी एवं तीसरा स्थान राजन कुमार ने प्राप्त किया।

समापन समारोह के अंत में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुलपति, प्रति कुलपति द्वारा सभी विजेता छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रेरणा दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल प्रतियोगिता के संयोजक डॉ दिव्या प्रकाश, राज किशोर सिंह, जितेंद्र जादौन, राजेश पांडे, शमशाद हुसैन का मुख्य योगदान रहा।

कार्यक्रम का संचालन छात्रा तृष्णा सिंह एवं ऋषभ छेत्री द्वारा किया गया। सभी स्पोर्ट्स के इवेंट्स कोऑर्डिनेटर डॉ कुलदीप कुमार, डॉ निशांत पाठक, डॉ प्रीति गर्ग, माधव प्रसाद, डॉ गार्गी चौधरी, डॉ नेहा त्यागी, सुनील गुप्ता पवन सक्सेना सोनम आर्य डॉ मनीष त्यागी अल्पना त्यागी, जतिका डॉ दीपा राना, डॉ अरुण कुमार सिंह, प्रताप कुमार दास, डॉ मनोज कुमार, आशीष धीमान, शुभम शर्मा, डॉ अनिल निषाद, डॉ अनीता राठौर, डॉ राधाकृष्णन टीटी, डॉ राहुल तोमर, डॉ नितिन त्यागी, डॉ अनिकेत कुमार, डॉ मीनाक्षी, डॉ सुधीर शुक्ला, आयुषी मदान, डॉ ज्योति शर्मा, डॉ संदीप कुमार, डॉ नेहा बिस्ट, अजय वर्मा, राखी भारद्वाज, डॉ नेहा यजुर्वेदी, नेहा भारती, महक बत्रा, डॉ शैल ढाका आदि का विशेष सहयोग रहा।

इसी के साथ विश्वविद्यालय के सभी विभागों के डीन एवं विभागाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी डॉ अभिषेक डबास, मृदुल, पंकज, डॉ ममता बंसल, रोहित वत्स, प्रोफेसर आरके जैन, विजय माहेश्वरी तथा नॉन टीचिंग स्टाफ पवन कुमार, अभिनव पाठक, विष्णु दत्त शर्मा, रमन शर्मा, दीपक गोयल एवं ग्राउंड स्टाफ सुखबीर सिंह ढाका, सुरक्षा अधिकारी मनीष कुमार एवं टीम का विशेष सहयोग रहा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *