रेल यात्रियों का सामान चोरी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार




नवीन चौहान.
जीआरपी हरिद्वार ने दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो रेल यात्रियों का सामान चोरी करते थे। जीआरपी ने इनके पास से चुराया गया कुछ सामान भी बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक 19/01/2023 को अभिषेक पुत्र शिवचन्द्र नि0 55 शिवलोक कालोनी, गोरखपुर टी स्टेट शाहनगर देहरादून की तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 03/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

अभियोग के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड तथा अपर पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखण्ड, हरिद्वार के निर्देशानुसार विवेचना के सफल निस्तारण हेतु थाना स्तर पर थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये सामान को मय 02 अभियुक्तगणों को पोस्ट ऑफिस तिराह नियर मोतीबाजार रोड हरिद्वार से गिरफ्तार किया।

मौके पर ही चोरी हुये सामान सम्बंधित मुकदमा उपरोक्त को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी से अपराधों की रोकथाम में कमी आयेगी। मुकदमा वादी, पुलिस उच्चाधिकारी गणों तथा रेलवे प्रशासन द्वारा घटना के यथाशीध्र अनावरण एवम मुकदमे से सम्बन्धित चोरी गये सामान की य़थाशीध्र बरामदगी पर पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में डीसीआरबी के माध्यम से जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त
1-अमन पुत्र मांगेराम नि0 रामलीला ग्राउण्ड ,पो0ऑफिस ,बडा थाना को0नगर हरिद्वार (उम्र-21 वर्ष)
2-विकास कश्यप पुत्र शिवकुमार नि0- बह्रमपुरी मंसादेवी रोड को0नगर हरिद्वार के पिछे (उम्र-22 वर्ष)

पुलिस टीम सदस्य
1-थानाध्यक्ष- अनुज सिहं
2-हे0 कानि0 39 -पृथ्वी नेगी थाना जीआरपी हरिद्वार
3-कानि0-206 नथैलियन भट्टी-थाना जीआरपी हरिद्वार



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *