टिहरी डीएम सौरभ गहरवार के निर्देशों पर दो रिजॉर्ट सील और 40 को नोटिस





नवीन चौहान
टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर प्रशासन और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर होटल व रिजॉर्ट के खिलाफ युद्ध स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया। करीब 115 होटल व रिजॉर्ट का निरीक्षण किया गया और 40 में अनियमितता पाए जाने पर कानूनी नोटिस थमाया गया। जबकि दो रिजॉर्ट को सील कर दिया गया।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद होटल
और रिजॉर्ट पर प्रशासन और पुलिस ने तराई से लेकर पहाड़ तक सभी होटल व रिजॉर्ट पर शिकंजा कसा। टिहरी जनपद में पर्यटन विभाग, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम संयुक्त रूप से अभियान चलाया। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशों पर एसडीएम अपूर्वा व टिहरी तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने करीब 115 होटल और रिजॉर्ट पर छापेमारी की। इस दौरान होटल, होम स्टे व रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर चालान और जुर्माने की कार्रवाई की गई। सभी अपंजीकृत होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट संचालकों को सख्त चेतावनी भी दी गई। निरीक्षण के दौरान चंबा में काणा ताल रोड़ पर राबुड और द्रोण होटल को सील किया गया। बताते चले कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद प्रदेश में रिजॉर्ट व होटलों में कार्यरत कर्मचारियों के सत्यापन से लेकर उनके पंजीकरण को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *