15 लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: VIDEO




नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर जनपद की थाना कुण्डा पुलिस ने 162 शराब की पेटियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत 15 लाख रूपये बतायी गई है। एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी ने पुलिस टीम को दो हजार रूपये का इनाम देने की घोषणा की है।

वर्तमान में पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा चलाये जा रहे आप्रेशन प्रहार व नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक अपराध व पुलिस अधीक्षक काशीपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थाना कुण्डा व थाना जसपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-15.09.2023 को थाना कुण्डा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरतपुर स्थित शिवास्था पशु आहार मिल के अन्दर गोदाम से क्षेत्राधिकारी बाजपुर/काशीपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के नेतृत्व में छापा मारकर, मिल में मौजूद पिकअप वाहन संख्या UK18CA-6891 में लदी अंग्रेजी शराब की कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई व मौके पर अभियुक्तगण मो0 याकूब पुत्र मंगला निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उम्र-50 वर्ष व विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल उ0प्र0 उम्र-20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर बताया कि वह दोनों एडवोकेट यशवन्त चौहान के इस मिल में काम करते हैं, उक्त बरामद समस्त अँग्रेजी शऱाब मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त सिंह चौहान की है तथा उन्हीं के कहने पर आज गोदाम में रखे अंग्रेजी शऱाब में से कुछ शराब निकालकर पिकअप में शराब की पेटियाँ लाद रहे थे, तथा बताया कि उक्त पिकअप वाहन में लदे शराब को ले जाने के लिये मिल मालिक एडवोकेट यशवन्त चौहान द्वारा बदल-बदल कर ड्राईवर को लाकर, माल को लेकर चले जाता है, तथा दोनों अभियुक्तगण ने बताया था कि कुछ दिन पूर्व जसपुर में जो अंग्रेजी शऱाब पकड़ी गयी थी वह भी इसी गोदाम से गयी थी, दोनों अभि0गण को उनके जुर्म धारा-60/72 आबकारी अधिनियम से अवगत कराकर समय 04.35 बजे हस्व कायदा हिरासत पुलिस में लिया गया, मिल मालिक/वांछित अभियुक्त एडवोकेट चौहान की गिरफ्तारी कर अग्रिम विवेचना की जायेगी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, तथा अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्तगण
1- मो0 याकूब पुत्र मंगला निवासी ग्राम मानपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उ0प्र0 हाल शिवास्था मिल ग्राम भरतपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर
2- विनय पुत्र रामकिशन निवासी फैजुल्लापुर थाना कुलफतेहगढ तहसील चन्दोसी जिला सम्भल हाल शिवास्था मिल ग्राम भरतपुर थाना कुण्डा जनपद उधम सिंह नगर
3- वांछित अभियुक्त एडवोकेट यसवन्त सिंह चौहान ।

बरामद माल-
कुल 162 पेटी अंग्रेजी शराब चण्डीगढ मार्का
1-वाहन पिकअप संख्या UK18CA-6891 में लदी खाकी गत्ते की पेटियों में से ROYAL STAG, PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी सीलबन्द अंग्रेजी शराब 54 पेटी (कुल 2592 पव्वे )
2- मिल के गोदाम के अन्दर बने एक अन्य बन्द गोदाम के अन्दर सीमेन्ट की बनी रैक के उपर फर्श में ऱखे ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY सफेद प अंग्रेजी शराब की कुल-17 पेटी(204 बोतलें),
3- ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी 40 पेटी (480 बोतलें)
4- ROYAL STAG PREMIER WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी अंग्रेजी शराब 31 पेटी (कुल 1488 पव्वे)
5- ROYAL STYLE WHISKY FOR SALE IN U.T. CHANDIGARH ONLY लिखी सीलबन्द अंग्रेजी शराब (20 पेटी कुल 960 पव्वे)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *