मेरठी भुवनेश्वर ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटकाये




कोलकाता। न्यूजीलैंड ने यहां भारत के खिलाफ ईडन गार्डन्स में दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में सात विकेट पर 128 रन बनाए। भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट जबकि रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने एक एक विकेट प्राप्त किया। भारत ने पहली पारी में 316 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने मैच के दूसरे दिन  सात विकेट पर 239 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसने सुबह के सत्र में रिद्धिमान साहा (नाबाद 54) के टेस्ट में तीसरे अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 316 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड की टीम अब भी 188 रन से पिछड़ रही है और कानपुर में शुरुआती टेस्ट में 197 रन की शिकस्त के बाद उस पर एक और बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को केवल 34 ओवर ही खेले क्योंकि अंतिम सत्र का ज्यादातर खेल गीले मैदान के कारण रुका रहा और खराब रोशनी के कारण जल्दी स्टंप कर दिया गया।

भारत की पारी में आज  साहा की 85 गेंद में सात चौके और दो छक्के जड़ित पारी का काफी अहम योगदान रहा। भारतीय तेज गेंदबाजों ने बारिश के कारण जल्दी लिए गए चाय ब्रेक तक न्यूजीलैंड के 85 रन पर चार विकेट हासिल कर लिए थे। भारत की पहली पारी के जवाब में उतरी मेहमान टीम ने सलामी बल्लेबाजों टाम लाथम (01) और मार्टिन गुप्टिल (13) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। शमी और भुवनेश्वर ने लगातार ओवरों में इनके विकेट हासिल किए।  10 मिनट की बारिश के बाद मैदान दो घंटे से ज्यादा समय बाद ही खेलने की स्थिति में पहुंच सका। लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर ने अपने स्पैल से कमाल कर दिया।

उमेश यादव की जगह शामिल किए गए भुवनेश्वर ने कसी लाइन एवं लेंथ से आक्रामक गेंदबाजी की। ढाई घंटे की देरी के बाद जब खेल शुरू हुआ तो उन्होंने पहले कार्यवाहक कप्तान रास टेलर (36) का विकेट हासिल किया। इसके बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों पर मिशेल सैंटनर (11) और मैट हैनरी (00) को पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी (46 रन देकर एक विकेट) ने भी दूसरे छोर से अपनी गेंदबाजी से दबदबा बनाए रखा। लंच के तुरंत बाद न्यूजीलैंड ने 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे जिसमें भुवनेश्वर ने हैनरी निकोल्स को बोल्ड किया। टेलर और ल्यूक रोंची (35) ने भागीदारी करने का पूरा प्रयास किया लेकिन यह ज्यादा लंबी नहीं रही और जडेजा ने इसे 62 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया।

रोंची की पारी हालांकि 16 रन पर ही समाप्त हो जाती लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी गौतम गंभीर ने प्वॉइंट पर उनका कैच छोड़ दिया था। तभी  तेज बारिश आने लगी जिससे मैच में समय से पहले चाय ब्रेक लेना पड़ा। इससे पहले केन विलियमसन की जगह टीम में शामिल किए गए निकोल्स ने वाइड गेंद को खेलने का प्रयास किया जो उनके स्टंप पर लगी।

 

भरतीय पारी में दो स्थानीय खिलाड़ियों साहा और शमी (14 गेंद में तीन चौके से 14 रन) ने अंतिम विकेट के लिए 35 रन जोड़े जो उन्होंने महज 31 गेंद में बनाए। लेकिन शमी फाइन लेग पर मैट हैनरी को कैच देकर आउट हो गए और टीम 104.5 ओवर में सिमट गयी। साहा ने इससे पहले जडेजा (14) के साथ 41 रन की भागीदारी निभायी जिन्होंने कानपुर टेस्ट में अर्धशतक जमाया था। जडेजा अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके और नील वैगनर ने दिन के 11वें ओवर में उन्हें पवेलियन भेजा। इससे पिछले ओवर में जडेजा ने स्पिनर मिशेल सैंटनर की गेंद पर छक्का जड़ा था लेकिन वैगनर की गेंद को पुल करने के प्रयास में विकेट गंवा बैठे क्योंकि गेंद सीधे फाइन लेग पर खड़े हैनरी के हाथों में समां गई। भारतीय टीम का स्कोर जल्द ही नौ विकेट पर 281 रन हो गया लेकिन साहा और शमी ने सुनिश्चित किया कि टीम 300 रन का आंकड़ा पार कर ले।

भारत पहली पारी :
शिखर धवन बो हैनरी 01
मुरली विजय का वाटलिंग बो हैनरी 09
चेतेश्वर पुजारा का गुप्टिल बो वैगनर 87
विराट कोहली का लाथम बो बोल्ट 09
अजिंक्य रहाणे पगबाधा बो पटेल 77
रोहित शर्मा का लाथम बो पटेल 02
रविचंद्रन अश्विन पगबाधा बो हैनरी 26
रिद्धिमान साहा नाबाद 54
रविंद्र जडेजा का हैनरी बो वैगनर 14
भुवनेश्वर कुमार पगबाधा बो सैंटनर 05
मोहम्मद शमी का हैनरी बो बोल्ट 14

 

अतिरिक्त : 18
कुल योग : 104.5 ओवर में सभी आउट : 316 रन
विकेट पतन : 1-1, 2-28, 3-46, 4-187, 5-193, 6-200, 7-231, 8-272, 9-281

गेंदबाजी :
बोल्ट 20.5-9-46-2
हैनरी 20-6-46-3
वैगनर 20-5-57-2
सैंटनर 23-5-83-1
पटेल 21-3-66-2

न्यूजीलैंड पहली पारी :
मार्टिन गुप्टिल बो भुवनेश्वर 13
टाम लाथम पगबाधा बो शमी 01
हैनरी निकोल्स बो भुवनेश्वर 01
रास टेलर का विजय बो भुवनेश्वर 36
ल्यूक रोंची पगबाधा बो जडेजा 35
मिशेल सैंटनर पगबाधा बो भुवनेश्वर 11
बीजे वाटलिंग खेल रहे हैं 12
मैट हैनरी बो भुवनेश्वर 00
जीतन पटेल खेल रहे हैं 05

अतिरिक्त : 14
कुल योग : 34 ओवर में सात विकेट पर : 128 रन
विकेट पतन : 1-10, 2-18, 3-23, 4-85, 5-104, 6-122, 7-122

गेंदबाजी :
भुवनेश्वर 10-0-33-5
शमी 11-0-46-1
जडेजा 8-3-17-1
अश्विन 5-2-23-0



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *