नीतीश कुमार ने जनता से कहा प्रदेश में नई कहानी लिखों तो होगा सब का भला




बागपत: बिहार के सीएम और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष नीतीश कुमार बुधवार को यूपी के बागपत जिले के कस्बा बड़ौत में थे।इस दौरान रालोद द्वारा आयेजित  रैली में उन्होंने यूपी की दयनीय हालत पर चिंता व्यक्त की। नीतीश ने कहा, ‘यह हैरत वाली बात है कि देश के सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य में गरीब और किसान बेहाल हैं। दोनों की वर्गो की अर्थिक स्थित बहुत खराब है।

बड़ौत में आयोजित रालोद की रैली में इस दौरान मंच पर नीतीश कुमार के साथ शरद यादव, केसी त्यागी, अजित सिंह और जयंत सिंह के साथ आरके चौधरी मौजूद थे। नीतीश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर भड़ास निकाली। नीतीश ने  कहा, ‘यहां के लोगों ने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 73 सीटें दे दी। अब भी मौका है, उत्तर प्रदेश में नई कहानी लिखी जा सकती है। हम, अजित जी और आरके चौधरी साथ हैं।’आप भी बीजेपी से बचकर रहो। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से बिहार में बदलाव आया है। यह बदलाव यूपी में भी हो सकता है।’ बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान गिनती के दौरान बीजेपी की जीत दिखाई जा रही थी। उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि बिहार की तरह चुनावी विश्लेषक उत्तर प्रदेश में भी गलत साबित होगें।
नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के महासचिव और पूर्व सांसद जयंत चौधरी की जमकर तारीफ की। उन्होंने रैली की ओर इशारा करते हुए कहा, भीड़ को देखकर तो लगता है प0 उत्तर प्रदेश में जयंत का बोलबाला है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं बागपत आने के बाद अपने को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह से मैंने बहुत कुछ सीखा है। मैं अपना सम्मान मानता हूं कि यहां हूं।’ इससे पहले उन्होंने कालेज में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी किया।
महारैली में बिहार के सीएम ने आगे कहा, ‘यूपी के लोग परेशान हैं, किसान बेहाल है और पीएम फसल बीमा योजना के नाम पर कंपनियों को लाभ पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। मजदूरों को काम नहीं है।
राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया अजीत सिंह भी महारैली में पीएम नरेंद्र मोदी पर आक्रामक दिखे। उन्होंने कहा, ‘मोदी  झूठे सपने दिखाते है। मोदीजी भाषण से ही किसानों का पेट नहीं भरना चाहते है। लेकिन पेट भरने के लिये भाषण नहीं अनाज और पैसा चाहिये। उन्होंने जनता से कहा कि अब मोदी के  सपने दिखाना बंद करो। चौधरी साहब के सपने देखो।’ चौधरी अजित सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव पर किसानों की अनदेखी के आरोप लगाते हुए कहा कि गलत नीतियों के चलते अ‌ार्थिक रूप से किसान पेरशान है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *