SurgicalStrike के बाद PAK को एक और झटका, कीवियों को हराकर इंडिया ने छीना नंबर वन का ताज




कोलकाता: भारत ने ईडन गार्ड्ंस पर शानदार आलराउंड प्रदर्शन करते हुए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन न्यूजीलैंड को 178 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई जिसकी बदौलत वह चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष से हटाकर शिखर पर काबिज हो गया।

सर्जिकल ऑपरेशन के बाद क्रिकेट के मैदान में भी भारत ने पाक को करारा झटका दिया है।  टेस्‍ट मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराकर पाकिस्‍तान से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है।  ईडेन गार्डेन के मैदान पर टीम इंडिया ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को मात दे दी । दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने किवी टीम धरासाई हो गई। भारत के 250वें टेस्ट में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 376 रन का विशाल लक्ष्य दिया। मेहमान टीम ने शुरू में बेहतर खेल दिखाया लेकिन चाय के बाद के सत्र में टीम बुरी तरह बिखर गई और 81.1 ओवर में 197 रन पर सिमट गई। भारत ने  पहली पारी में पूरी टीम 316 रन के स्कोर पर बिखर गई। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैड को सिर्फ 204 रनों पर ही समेट दिया। दूसरी पारी में भारत ने 263 रन बनाए तो जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 197 रनों पर आलआउट हो गई।

कोलकाता टेस्ट मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। 43 दिन बाद भारत टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन बना।

 

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *