92 करोड़ 78 लाख रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास




देहरादून: रविवार को बंजारावाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरीश रावत व केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 92 करोड़ 78 लाख रूपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इनमें 14 करोड़ 91 लाख रूपए की योजनाओं का लोकार्पण व 77 करोड़ 87 लाख रूपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया। लोकार्पित की गई योजनाओं में लो.नि.वि. की 4 व जल संस्थान की 6 योजनाएं शामिल है। जबकि शिलान्यास की गई योजनाओं में लो.नि.वि. की 8, विद्युत विभाग की 2, एम.डी.डी.ए. की 3 योजनाएं शामिल है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने क्षेत्र में सड़कों के डामरीकरण, नालियों के सुधार आदि कार्यों के लिए 8 करोड़ रूपए की अतिरिक्त धनराशि स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में आए क्षेत्रवासियों जिनमें महिलाओं की बड़ी संख्या थी, को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि धर्मपुर क्षेत्र में विकास के अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, इसके लिए केबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल बधाई के पात्र हैं। आज के कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों की उत्साहजनक उपस्थिति से ये बात साबित भी होती है। पूरे देहरादून में पिछले दो सालों में जितने काम हुए हैं, वे बेमिसाल हैं। हमें विकास की निरंतरता बनाए रखनी है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उŸाराखण्ड सर्वाधिक प्रकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने वाला राज्य है। पेंशन लाभार्थियों की संख्या 1 लाख 74 हजार से बढ़कर 7 लाख से भी अधिक हो गई है। हमने पेंशन की राशि को 400 रूपए से बढ़ाकर 1000 रूपए किया है। अब हमने 65 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों के लिए 500 रूपए आनुपातिक रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया है। विधवा, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेन्शन, अक्षम व परित्यकत्ता नारी, विक्षिप्त व्यक्ति की पत्नी, बौने व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा दी जा रही है। हमने समाज के प्रत्येक वर्ग, और राज्य के प्रत्येक क्षेत्र को लाभांवित किया है। किसान, पुरोहित, कलाकार, पत्रकार, शिल्पकार, निर्माणकर्मी आदि के साथ बाजीगरों एवं जगरियों को पेंशन के दायरे में लाया गया है। ‘‘खिलती कलियां’’ योजना, बच्चों के कुपोषण उन्मूलन में सामूहिक उत्तरदायित्व का प्रसार है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *