कनखल में कोरोना पॉजीटिव एक दर्जन नए कोरोना मरीज, हड़कंप




नवीन चौहान
हरिद्वार में कोरोना पॉजीटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सोमवार को कनखल के मिश्रा गार्डन में एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिलने की पुष्टि हुई है। इनके अलावा भगवानपुर, चंद्रपुरी, दुर्गानगर,अशोक नगर,अंबर तालाब, नगला सलेरू, मंगलौर, चौली में सात कोराना पॉजीटिव मरीज मिले है। प्रतिदिन दर्जनों कोरोना मरीजों के पॉजीटिव होने की पुष्टि हो रही है। जिला प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ती जा रही है। जनपद में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और कंटेनमेंट जोन के फार्मूले को अपनाया जा रहा है। जिलाधिकारी सी रविशंकर हरिद्वार को कोरोना से सुरक्षित बचाकर रखने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे है। लेकिन प्रवासी नागरिकों के आगमन के बाद से ​हरिद्वार की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। ऐसे में कोरोना संक्रमण आने वाले दिनों में क्या गुल खिलायेगा ये कह पाना अभी जल्दबाजी होगी। फिलहाल जनता को खुद को कोरोना संक्रमण से बचाकर रखने के लिए अपने स्तर से ही प्रयास करने होंगे।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सरोज नैथानी ने सोमवार की सुबह 13 मरीजों में कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी दी। जिसमें से तीन मरीज बहादराबाद और एक मरीज रूड़की का बताया गया है। रूड़की वाला मरीज खुद टीवी की बीमारी से ग्रसित बताया गया है। जबकि एक मरीज इमलीखेड़ा का है। जो कि बार्ड व्वाय है। वही दूसरी ओर रविवार को करीब 13 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे। ऐसे में जिला प्रशासन की मुश्किले बढ़ती दिखाई पड़ रही है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *