अमरदीप चौधरी हत्याकांड का खुलासा, बाप और दो बेटे गिरफ्तार: VIDEO




नवीन चौहान.
अमरदीप चौधरी हत्याकांड का पुलिस ने चंद घंटो के भीतर खुलासा कर दिया है। अमरदीप की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बाप और दो बेटों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बीच आपसी विवाद सामने आया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए असलाह भी बरामद कर लिये हैं।

एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस ने बीते रोज कनखल जगजीतपुर के राजा गार्डन में स्थित निजी आवास में अज्ञात बदमाशों द्वारा कुख्यात गैंगस्टर अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या करने एवं गैंगस्टर और अन्य मित्र को घायल करने संबंधी प्रकरण का कुछ ही घंटों के भीतर खुलासा करते हुए हत्याकांड में शामिल उ0प्र0 के मेरठ निवासी तीनों बदमाशों को अस्लाह के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।

आज ही गैंगस्टर अमरदीप के भाई की पत्नी शैफाली वैश की तहरीर पर थाना कनखल में अभियुक्त राजकुमार मलिक, मानू मलिक उर्फ गोली व हर्षदीप मलिक समस्त निवासीगण निकट ओलिविया स्कूल जगजीतपुर कनखल के खिलाफ मु0अ0सं0 47/2023 धारा 302/307/34 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

खुलासे में जुटी पुलिस टीम ने फोरेन्सिक टीम व फील्ड यूनिट के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके से 01 तमंचा 315 बोर, 04 खोखा कारतूस, खूनालूदा मिट्टी व सादा मिट्टी को बरामद कर कब्जे पुलिस लिया गया। विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त राजकुमार मलिक उपरोक्त का मृतक अमरदीप से लेनदेन को लेकर वाद विवाद रहता था।

राजकुमार द्वारा अपनी मेरठ स्थिति जमीन को कुछ समय पूर्व 50 लाख में बेचा गया था। जिसमें अमरदीप उसे अपने साथ मिलकर इन रुपयों से कहीं और इनवेस्ट करने को लेकर हुए आपसी विवाद में राजकुमार मलिक व उसके पुत्रों द्वारा अमरदीप, उसके भाई बादल व उसके दोस्त सोनू राठी पर जानलेवा फायर किया गया।

पुलिस के मुताबिक मुकदमा लिखे जाने के कुछ घंटों के भीतर ही टीम ने तीनों अभियुक्तों को दबोचकर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया। अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

अभियुक्तों का विवरण-

  1. राज कुमार मालिक
  2. मानू मालिक पुत्र राज कुमार मालिक
  3. हर्षदीप मालिक पुत्र राज कुमार मलिक, समस्त निवासी ग्राम रेहवती थाना मवाना मेरठ उ0प्र0 हाल जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के रहने वाले हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *