नवीन चौहान.
हरिद्वार में कांग्रेस को बुधवार को भी उस वक्त बड़ा झटका लगा जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम व प्रत्याशी हरिद्वार लोकसभा त्रिवेन्द्र सिंह रावत की उपस्थिति में हरिद्वार के चेतन ज्योति आश्रम में स्वामी ऋषिश्वरानन्द और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम शर्मा के नेतृत्व में उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा की सदस्यता ली।

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी का मोदी जी के परिवार में फूल माला पहनाकर और भाजपा की टोपी पहनाकर स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी नेता राजेश रस्तोगी, पुरुषोत्तम शर्मा सत्यनारायण शर्मा, कुमुद शर्मा, तोष जैन अपने समर्थकों सहित भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भाजपा की सदस्यता प्रदान की।

इस मौके पर हरिद्वार लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित अनेक भाजपाई मौजूद रहे।