पार्षद बोले चोरों के रडार पर हरिद्वार की ये कॉलोनियां




नवीन चौहान
कनखल क्षेत्र के गुरूबख्श विहार कॉलोनी में चोरी की संगीन वारदात होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने पार्षद के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को घेर लिया। पार्षद ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और अहम जानकारी दी। पार्षद शुभम मंदोला ने कहा कि कनखल की कई कॉलोनियां चोरों के रडार पर है। जिसमें आए दिन चोरी की वारदात होती रहती है। उन्होंने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाते हुए चेकिंग को प्रभावी तरीके से कराने की मांग की।
बताते चले कि बीते रोज कनखल की गुरूबख्श विहार कॉलोनी के एक घर में लाखों की चोरी हो गई। चोर पीड़ित के घर से करीब तीन लाख की नकदी और लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। जिसके बाद कॉलोनी के लोगों ने क्षेत्र के पार्षद शुभम मंदोला से मिलकर पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाया। कॉलोनीवासियों की समस्याओं का निदान कराने और पुलिस चेकिंग और रात्रि गश्त को प्रभारी तरीके से कराने की मांग को लेकर पार्षद शुभम मंदोला ने कनखल थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान को घेरा और ज्ञापन दिया। इस दौरान शुभम मंदोला ने बताया कि काफी लंबे समय से कनखल क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। चोरों के रडार पर गुरूबख्श विहार, संदेश नगर, गणेश पुरम, कनखल सर्राफा, कृष्णानगर बाजार, विष्णु गार्डन, हनुमंतपुरम, आनन्दमयीपुरम, शक्ति नगर, भगवंतपुरम आदि कालोनियां मुख्य रूप से हैं। उन्होंने कहा कि इन कालोनियों के आसपास पुलिस पिकेट के साथ साथ रात्रि गश्त को बढ़ाया जाए। साथ ही चेतक पुलिस व जीप वाहन द्वारा सायरन, हुटर से रात्रि गश्त को किया जाए। ताकि क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके। मनोज वर्मा, रोहित ने कहा कि बंद मकानों में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में भी चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में असुरक्षा की भावना भी पैदा हो रही है। संदिग्ध व्यक्तियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया जाए। जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कनखल के कुछ क्षेत्रों में शरारती तत्व सड़कों पर हंगामा करते हैं। कुछ जगहों पर मादक पदार्थ भी बेचे जा रहे हैं। जिससे माहौल खराब हो रहा है। रात्रि गश्त के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों की रोकथाम के अलावा सत्यापन अभियान भी चलाया जाए। जिससे आपराधिक घटनाओं पर रोकथाम लग सके। हाल फिलहार गुरूबख्श विहार में बंद मकान में लाखों की चोरी की गयी। चोरों को पकड़ने के लिए रणनीति के तहत पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए। थाना अध्यक्ष हरिओम राज चौहान ने कहा कि लोगों को जागरूक रहना चाहिए। संदिग्ध व्यक्तियों की शिकायत तुरंत पुलिस को करें। चौकीदार रखने की व्यवस्था को भी पाश कालोनियों में करनी चाहिए। जिससे घटनाओं पर अंकुश लग सके। ज्ञापन सौंपने वालों में हरिओम अनेजा, मनोज वर्मा, राजकुमार, छवि त्यागी, पुष्पराज, शिवा, कार्तिक, सतीश राजपूत, मारूति कुमार, अनुपम, राजन शर्मा, प्रमोद शर्मा आदि शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *