श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में सत्र 2020—21 के लिए 12 करोड़ का बजट




नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की तमाम व्यवस्थाओं को संचालित करने के लिए वेतन व तमाम अन्यों मदो के लिए सत्र 2020—21 के लिए वित्त समिति ने 12 करोड़ का बजट अनुमोदित किया गया है। कुलपति डॉ पीपी ध्यानी की अध्यक्षता में जूम एप्प के माध्यम से आयोजित की गई वित्त समिति की तीसरी बैठक सकुशल में महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। इस बैठक में विश्वविद्यालय की विभिन्न प्रकरणों पर ​वित्त समिति द्वारा समयक विचारोपरांत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें विश्वविद्यालय हेतु कोरपस फंड निर्माण, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा व कर्मचारी कल्याण कोष की स्थापना आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए कुल​पति डॉ पीपी ध्यानी ने कहा कि कोरोना संक्रमण आपदा की विषम परिस्थितियों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने करने के लिए संकल्पबद्ध है। विश्वविद्यालय की टीम पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में अपर सचिव वित्त देवेंद्र पालीवाल, पूर्व संयुक्त निदेशक प्रो अजीत कुमार सिंघल, पूर्व कुलपति एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रो एमएसएम रावत, कुलसचिव सचिव सुधीर बुढाकोटी, वरिष्ठ वित्त अधिकारी स्मृति खंडूरी, परीक्षा नियंत्रक रमेश सिंह चौहान, उप कुलसचिव दिनेश चंद्रा,सहायक कुलसचिव वित्त डॉ बीएल आर्य मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *