सीपीयू ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले को पकड़ा और भेजा हवालात, देंखे वीडियो





नवीन चौहान

शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक को पकड़कर सीपीयू ने हवालात भेज दिया। कार को सीज कर दिया और कानूनी कार्रवाई की। घटना शनिवार रात्रि की है। जब एक वाहन चालक ने नशे की हालत में कार चलाते हुए दिल्ली के एक यात्री की कार को टक्कर मार दी। सिंहद्वार पर चेकिंग कर रही सीपीयू की टीम ने कार चालक को पकड़ लिया। चालक नशे की हालत में गिडगिड़ाने लगा। सीपीयू के पैर पकड़कर माफी मांगने लगा। लेकिन सीपीयू ने कनखल थाने की पुलिस को बुलाकर कार को सीज कर दिया और आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशों ने प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के निर्देश जारी किए गए है। हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने भी जनपद पुलिस और सीपीयू को वाहन चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया है। एसपी यातायात प्रदीप राय ने यातायात पुलिस को सड़क पर मुस्तैद रहने और वाहनों की चेकिंग करने के लिए निर्देशित किया है। ट्रैफिक कानून का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए निर्देश जारी किए गए है। इन निर्देशों का अनुपालन करते हुए यातायात पुलिस और सीपीयू की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के अलावा यातायात कानून का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। शनिवार की देर रात्रि में भी सीपीयू के उप निरीक्षक धर्मवीर सिंह और कांस्टेबल सुनील तोमर ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी कार चालक को दबोच लिया। आरोपी चालक ने तमाम मिन्नते की अपने कार मालिक से फोन पर बात कराने का प्रयास किया। लेकिन सीपीयू के जवानों ने कानून का अनुपालन करते हुए आरोपी को हवालात की राह दिखलाई। कनखल थाने की पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया और सीज कर दिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *