डीआईजी अरुण मोहन जोशी का सत्य ऑपरेशन बचाएगा लोगों को नशाखोरी से, सेंटर का किया शुभारंभ




नवीन चौहान
डीआईजी अरुण मोहन जोशी के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने तथा नशे के गिरफ्त में आए लोगों को उसके चंगुल से बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन सत्य के नाम से का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने पुलिस लाइन देहरादून में ऑपरेशन सत्य काउंसलिंग सेंटर का उदघाटन किया। सेंटर में ऑपरेशन सत्य से संबंधित कार्य व काउंसलिंग की जाएगी। एक समय में चार लोगों की काउंसलिंग की जा सकेगी। प्रतिदिन 20 से 25 व्यक्तियों की काउंसलिंग का लक्ष्य रखा गया है। उक्त काउंसलिंग के दौरान काउंसलिंग हेतु आए नशे से पीड़ित लोगों को नशे से दूर रहने व जीवन में नई प्रेरणा लाने हेतु पुलिस ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा संगीत व गीतों के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। सेंटर में काउंसलिंग हेतु आए व्यक्तियों के परिवार की भी काउंसलिंग की जाएगी व पुलिस काउंसलिंग सेंटर में काउंसलिंग किए गए लोगों की भविष्य में नशे की पुनरावृत्ती को रोकने हेतु उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि वार्ड मेंबर सामाजिक कार्यकर्ता एनजीओ कार्यकर्ता व संबंधित थाने के पुलिसकर्मियों द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।
काउंसलिंग टीमों को इन्हें किया शामिल
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने एसपी अपराध लोकजीत सिंह व सीओ सदर के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। टीम के सदस्य कोरोनेशन अस्पताल की मनोवैज्ञानिक डा अनुराधा, दून अस्पताल की मनोवैज्ञानिक काउंसलर डा निधि काला, डा अखिल चोपड़ा, डा मुकुल देव शर्मा, डा सौरभ मंहोत्रा, डा वन्दना चोपड़ा, सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी कुलदीप सिंह असवाल, मनोवैज्ञानिक डा सोना कौशल गुप्ता मनोवैज्ञानिक, डा पी प्रतिभा शर्मा को शामिल किया है।
टीम ने नशे से पीड़ित 18 लोगों की काउंसलिंग की।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *