हरिद्वार पुलिस का रिश्वत से इंकार, दुल्हा बनने से पहले भेजा जेल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार पुलिस ने पहले तो रिश्वत से इंकार किया फिर दुल्हा बनने की गुहार को ठुकराते हुये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला अवैध खनन से जुड़ा है। फेरूपुर पुलिस ने अवैध खनन करने वाले तीन वाहनों को सीज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो आरोपी चालक भाग निकलने में कामयाब रहे है। पुलिस ने टै्रक्टर चालकों और जिस स्टोन क्रेशर पर अवैध खनन सामग्री पहुंचाई जा रही थी उन सभी को आरोपी बनाया है।
एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निर्देशन पर हरिद्वार पुलिस अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कस रही है। पुलिस सख्त चेकिंग और रात्रि गश्त कर रही है। इसी के चलते दो दिन पूर्व फेरूपुर पुलिस ने 31 वाहनों को सीज किया था। सोमवार की रात्रि फेरूपुर चौकी प्रभारी ओमकांत भूषण अवैध खनन करने वाले वाहनों पर शिकंजा कसने के लिये पुलिस बल के साथ गश्त पर निकले। पुलिस ने अपनी बाइको को दूर खड़ा कर दिया। पुलिस पैदल ही मार्च करने लगी। इसी दौरान तीन ट्रैक्टर चालक खनन सामग्री को स्टोन क्रेशर की तरह ले जाते दिखाई दिये। पुलिस ने तीनों टै्रक्टरों को रोक लिया। पुलिस को देखते ही दो चालक वाहन से कूद कर फरार हो गये। जबकि एक चालक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में आरोपी चालक में अपना नाम सुनील निवासी विशनपुर कुंडी थाना पथरी बताया। हिरासत में लिये गये आरोपी सुनील पुत्र चतर सिंह ने पुलिस को कुछ ले देकर छोड़ने की पेशकश की। लेकिन पुलिस ने साफ तौर पर इंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी चालक और तीनों वाहनों को पुलिस चौकी लेकर आ गई। इसी दौरान हिरासत में लिये गये चालक ने अपनी शादी होने का हवाला दिया। आरोपी चालक ने चौकी प्रभारी ओमकांत भूषण को बताया कि 7 अप्रैल को उसकी शादी है। शादी के कार्ड तक छप चुके है। लेकिन चौकी प्रभारी ओमकांत भूषण ने आरोपी की बात को दरकिनार कर दिया। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बतादे कि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की पुलिस महकमे में भ्रष्टाचार दूर करने की मुहिम रंग ला रही है। पुलिस रिश्वत से तौबा-तौबा करने लगी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *