हरिद्वार में भूकंप के झटके लिए महसूस, लोग घरों से निकले बाहर




जोगेंद्र मावी
हरिद्वार में सुबह 9.40 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप तीव्रता स्कैल 3.9 मैग्नीट्यूड पर नापा गया। हरिद्वार में इसका सेंटर 10 किमीमीटर की गहराई पर रहा। जैसे ही लोगों को झटके महसूस हुए तो घरों से बाहर निकल आए। हालांकि झटके कुछ ही क्षणों में रुक गया, लेकिन अचानक से आए झटकों से लोग परेशान हो उठे। भूकंप आने पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आपदा प्रबंधन टीम को अलर्ट करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने सभी तहसील के एसडीएम और तहसीलदारों को मैदान में जाकर नुकसान आदि की जानकारी जुटाने को निर्देश दिए। एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि नुकसान की कहीं से भी सूचना नहीं मिली। लेखपालों सभी ग्राम प्रधानों और आमजन से संपर्क करने में लगे हुए हैं। 
मंगलवार की सुबह को 9.40 बजे भूकंप के झटके महसूस होने लगे। पहले तो लोगों ने समझा कि वैसे ही चक्कर आ रहे हैं, लेकिन जब घर में बैठे अन्य सदस्यों ने भी चर्चा शुरू की तो भूकंप आने का एहसास हुआ। साथ ही एक दूसरे की मैसेज आने लगे तो लोग घरों से बाहर निकल आए। व्यवसायी विकास गर्ग ने बताया कि भूकंप से अचानक सिर में चक्कर आने लगे एहसास हुआ। गनीमत रही कि भूकंप कम तीव्रता का रहा। भूकंप को लेकर लोग चर्चा करते रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *