पूर्व सैनिकों की सहायक अधिकारी पदों पर होगी नियुक्ति, ऐसे करें आवेदन




गगन नामदेव
पूर्व सैनिकों की उत्तराखण्ड राज्य के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों में सहायक अधिकारी के पदों पर नियुक्ति करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कमाण्डर एके चौधरी ने मीडिया को बयान जारी करके बताया कि हरिद्वार जनपद के पूर्व सैनिकों को उत्तराखण्ड राज्य के जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों (अल्मोड़ा, चम्पावत, चमोली, हरिद्वार तथा नैनीताल) में सहायक अधिकारी के रिक्त पदों पर उपनल के माध्यम से नियुक्ति हेतु सेना के तीनों अंगों (आर्मी, नेवी तथा एयर फोर्स) के सूबेदार से आॅनरेरी कप्तान तथा समकक्ष पद धारक पूर्व सैनिक जो निर्धारित अहर्ताएं – आवेदक उत्तराखण्ड राज्य का मूल निवासी हो, पूर्व सैनिक की परिभाषा के अन्तर्गत आता हो। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय से पहचान पत्र प्राप्त हो। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सेवायोजन के लिए पंजीकृत हो। शारीरिक अर्हताएं – चिकित्सा श्रेणी कम से कम शेप-1 होनी चाहिए। आयु 57 वर्ष से अधिक न हो। चरित्र एक्जाम्पलरी या वेरी गुड होना अनिवार्य है। आवेदक किसी अन्य व्यवसाय से न जुड़ा हो। आवेदक राज्य के किसी भी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय में सेवा के लिए इच्छुक हो, इस विज्ञप्ति के प्रकाशित होने के 15 दिन के अंदर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय हरिद्वार में आवेदन कर सकते हैं। आवेदकों को अपने आवेदन पत्र के साथ सेवा पुस्तिका, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय द्वारा जारी पूर्व सैनिक पहचान पत्र, सेवायोजन पंजीकरण पत्र, समस्त शैक्षिक व दक्षता प्रमाण पत्र, विकल्प पत्र, बायोडाॅटा तथा मोबाइल नंबर दर्ज होना आवश्यक है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *