हस्तिनापुर में गंगा महा उत्सव का धूमधाम के साथ हुआ आयोजन




मेरठ।
हस्तिनापुर में नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत वन विभाग, नगर पंचायत विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जिला गंगा समिति के मार्ग निर्देशन में गंगा उत्सव का महाउत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रातः गंगा घाट पर योगा शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात नगर पंचायत हस्तिनापुर के क्षेत्र में विशाल रैली/प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। जिसमें हस्तिनापुर के विभिन्न प्रबुद्ध नागरिकों, छात्रों, जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं मीडिया बन्धुओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर नुक्कड नाटक एवं रंगोली कार्यक्रम की प्रतियोगितायें आयोजित की गयी।

अपराह्न 1ः00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हस्तिनापुर वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मल्लू सिहं आर्य कन्या इण्टर कॉलेज एवं जवाहर नवोदय विद्यालय मवाना के बच्चों द्वारा आकर्षक एवं अति सुन्दर मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें मां गंगा की महत्ता एवं मां गंगा से जुडे विभिन्न पहलुओं पर मर्मता से प्रस्तुतीकरण किया गया। राजस्थानी शैली पर आधारित कठपुतली नाटक, शहनाई वादन, जलतरंगी का भी सुन्दर प्रस्तुतिकरण शहनाई गु्रप दिल्ली द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिनेश खटीक राज्य मंत्री, जल शक्ति मंत्रालय, उत्तर प्रदेश शासन एवं शशांक चौधरी मुख्य विकास अधिकारी, राजेश कुमार प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ, उप जिलाधिकारी मवाना, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष, नीरा फाउण्डेशन से नीरा तोमर आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *