हिमाचल और गुजरात में इनकी बनेंगी सरकार, जानिये पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। गुजरात और हिमाचल के राज्यों में किसकी सरकार बनेंगी ये सवाल सभी देशवासियों के दिल में है। लेकिन गुजरात राज्य से चुनाव प्रचार कर हरिद्वार पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने चुनाव परिणामों से पूर्व ही भाजपा की जीत की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत से इन हिमाचल और गुजरात में सरकार बन रही है। इन दोनों राज्यों की जनता ने दिल  खोलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यो पर मोहर लगाई है। इन दोनों राज्यों की जनता ने मोदी के विकास कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है। उत्तराखंड की तरह ही हिमाचल में भी प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार सत्ता पर काबिज होगी। पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पूरे आत्मविश्वास से जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में एक चौथाई बहुमत से भाजपा जीत दर्ज कर है जबकि हिमाचल में उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव परिणामों की पुनरावृत्ति हो रही है। हिमाचल में प्रचंड बहुमत से भाजपा सत्ता पर काबिज होगी। हालांकि जीत किसकी होगी ये तो चुनाव परिणामों के बाद ही पता चलेगा लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री निशंक के आत्मविश्वास से लबरेज जीत के दावों की हकीकत कल चुनाव परिणामों के बाद सामने आ जायेगी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *