हरिद्वार प्रशासन यात्रियों की सकुशल वापिसी की व्यवस्थाओं में जुटा




गगन नामदेव
मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर एवं अपर जिलाधिकारी कृष्ण कुमार मिश्र ने पुलिस तथा स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों के साथ चंडीगढ़ से उत्तराखण्ड़ आये 458 राज्यवासियों की सुरक्षित वापसी के इंतजाम किये। उन्होंने यात्री बसों के पहुंचने से पूर्व की व्यवस्थाओं को निरंतर निरीक्षण करते हुए सभी यात्रियों के खाने-पीने, शौचालय, विश्राम के लिए उचित प्रबंध किये। सीडीओ विनीत तोमर ने सीएमओ तथा स्वास्थ्यकर्मियों से इन सभी यात्रियों की भलि भांति स्क्रीनिंग तथा नगर निगम के माध्यम से इन उत्तरखण्ड वासियों को लाने लेे जाने के लिए प्रयोग हो रही बसों को अच्छी तरह सेनेटाइज कराया। यात्रियों के हाथों पर स्क्रीनिंग हो चुकी है। ऐसी एक मुहर भी लगायी गयी। जिससे इन यात्रियों को अगली यात्रा में बाधा न आये।
हरिद्वार में पहुंचने वाली सभी बसों की पार्किंग व्यवस्था भल्ला स्टेडियम में गयी तथा इन यात्रियों को विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से आश्रय उपलब्ध कराया। अब सभी यात्रियों को गढ़वाल और कुमांउ के विभिन्न जिलों को भिजवाया जा रहा है।
सीडीओ श्री तोमर और अपर जिलाधिकारी श्री केके मिश्र ने उत्तरखण्ड के सभी यात्रियों को सकुशल इनके गृह जनपदों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंनें समाज सेवी और धार्मिक संस्थाओं को जिला प्रशासन के साथ आकर इस कार्य में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *