मां को मारने दौड़ा युवक खुद ही मर गया, हत्या या दुर्घटना कनखल पुलिस करेंगी खुलासा




नवीन चौहान
कनखल क्षेत्र में एक अविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना के संबंध में युवक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मर्डर की सूचना देने वाले व्यक्ति का मोबाइल बंद आ रहा है। युवक शराबी प्रवृत्ति का होना तस्दीक हुआ है। युवक की हरकतों से परिजन भी परेशान थे।
घटनाक्रम के मुताबिक कनखल के जमालपुर कलॉ में चमन के 26 वर्षीय पुत्र प्रवीण की देर रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रवीण के सिर लहुलूहान अवस्था में था। रात्रि करीब साढ़े 11 बजे पुलिस को एक युवक का मर्डर होने की सूचना मिली। सूचना पर सीओ कनखल विजेंद्र डोभाल, एसओ कनखल हरिओम राज चौहान, जगजीतपुर चौकी प्रभारी शंभू सिंह सजवाण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मृत युवक प्रवीण की मां ने पुलिस को बताया कि प्रवीण शराब पीने का बहुत आदी था। शाम करीब छह बजे वह नशे की हालत में था और तीन हजार रूपये की मांग कर रहा था। आस पड़ोस के लोगों से 1500 रूपये जुटाकर प्रवीण को दिए। प्रवीण ने पांच-पांच सौ के तीनों नोट फाड़ दिए। प्रवीण उसे मारने के लिए दौड़ने लगा। वह भागने लगी तो पीछे से प्रवीण का संतुलन बिगड़ गया और नाली के पास ईटों पर गिर गया। घायलावस्था में उसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रात्रि करीब 11 बजे घर पहुंचे। पुलिस ने मां को बताया कि उसे हत्या की सूचना मिली है। पुलिस जांच की जायेगी। आसपड़ोस के लोगों से प्रवीण के हरकतों की जानकारी जुटाई गई। थाना प्रभारी हरिओम राज चौहान ने बताया कि मृतक प्रवीण के एक भाई अरविंद की दस साल पूर्व मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे नंबर पर प्रवीण था। जो कि शराबी किस्म का था। तीसरे नंबर पर रोहित, मोहित और बंटी है। बाकी सभी भाई मजदूरी करते है। परिजनो के मुताबिक घटना के दौरान तीनों भाई बाहर थे। पुलिस जानकारी जुटा रही है। सूचना देने वाले का मोबाइल बंद आ रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या अथवा गिरने के दौरान चोट लगने से मौत का खुलासा हो पाएगा।
1



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *