Hindustan Unilever कंपनी ने रावली महदूद में घर—घर जाकर बांटे साबुन




नवीन चौहान
हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी ग्रामीणों को कोरोना संक्ररण से बचाव करने के लिए घर—घर जाकर जागरूक कर रही है। साफ—सफाई रखने और बार—बार हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रही है। इसके अलावा कंपनी की ओर से ग्रामीणों को निशुल्क साबुन वितरित किया जा रहा है।
हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी सिडकुल एचआर एक्जूकेटिव प्रतोष भदौरिया, पवन सैनी और दीपक शर्मा की टीम ने सोमवार को सिडकुल के ग्राम रावली महदूद में घर—घर जाकर साबुन वितरित किए। करीब तीन हजार से अधिक साबुन रावली महदूर के ग्रामीणों को देते हुए कोरोना संक्रमण से दूर रहने की सलाह दी। ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा केंद्र सरकार की ओर से दी जाने वाली सलाह पर चलने की हिदायत दी। इससे पूर्व भी हिंदुस्तान यूनीलीवर की ओर से पथरी, मिस्सरपुर, बहादराबाद के गांवों में ग्रामीणों को साबुन वितरित किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *