हरिद्वार में 361 मतदाता घर से ही करेंगे मतदान, पोलिंग पार्टी हुई रवाना




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्धार ने बताया कि विधान सभा चुनाव 2022 के मध्येनजर 80 वर्ष से अधिक और दिव्यांगों के लिए मतदान कराने के लिए दिनांक 4 से 6 फरवरी, 2022 तक मतदान कार्मिक घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट पेपर लेकर जायेंगे तथा उनसे मतदान करायेंगे।

इस दौरान पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। बताया कि दिनांक 4 फरवरी को पोस्टल बैलेट द्वारा 80 वर्ष से अधिक 361 मतदाता तथा पीडब्ल्यूडी के 88 मतदाता इस प्रकार कुल 449 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद हरिद्धार के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के अनुपस्थित मतदाताओं हेतु 45 टीमों द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान हेतू कार्यवाही की जा रही है।

मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण उपरन्त मतदान हेतु प्रशिक्षण केन्द्र बीएचईएल हरिद्वार एवं आईआईटी रूडकी में केन्द्र बनाया गया। मतदान कार्मिकों हेतु पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए विधानसभावार बीएचईएल हरिद्वार में बनाये गये केन्द्र में कुल 184 तथा आईआईटी रूड़की में केन्द्र कुल 472 मतदान कार्मिकों द्वारा विधानसभावार मतदान किया गया।

जिसमें से विधानसभा क्षेत्र 25-हरिद्वार में 52, विधानसभा क्षेत्र 26-भेल में 132, विधानसभा क्षेत्र 27-ज्यालापुर में 41, विधानसभा क्षेत्र 28-भगवानपुर में 60, विधानसभा क्षेत्र 29-झबरेडा में 38, विधानसभा क्षेत्र 30-पिरान कलियर में 52, विधानसभा क्षेत्र 31-रूड़की में 99, विधानसभा क्षेत्र 32-खानपुर में 61, विधानसभा क्षेत्र 33-मंगलौर में 43, विधानसभा क्षेत्र 34-लक्सर में 49 तथा विधानसभा क्षेत्र 35-हरिद्वार ग्रामीण में 29 इस प्रकार। पोस्टल बैलेट हेत् बनाये गये दोनों केन्दों में कुल 65 मतदान कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया। मतदान उपरान्त सभी मत पत्रों को कोषागार हरिद्वार व रूडकी के डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *