नवीन चौहानत्र
धनतेरस पर बाजार पूरी तरह सजे हुए हैं। दुकानदारों ने अपना सामान बेचने के लिए पूरी तैयारी की है। बाजारों को बिजली की रंगीन रोशनी से सजाया गया है। दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार अच्छी दुकानदारी होगी।

धनतेरस पर सबसे अधिक बर्तन का बाजार सजा है। बाजार में नए रेंज के बर्तन आए हैं। प्लास्टिक के सामान की भी ढेर सारी वैराइटी बाजार में। पीतल के बर्तनों की डिमांड भी है। दुकानदार अभिषेक का कहना है कि लोगों में पीतल और तांबे के बर्तनों का क्रेज फिर से बढ़ा है।

दुकानदार धर्मेंद्र का कहना है कि तांबे के गिलास और जग काफी खरीदे जा रहे हैं। इसके अलावा क्रॉकरी भी कई वैराइटी में इस बार बाजार में उतारी गई है। दुकानदार सुदेश पाल का कहना है कि लोग धनतेरस पर सजावटी सामान की भी खूब खरीदारी करते हैं। बाजार में आर्टिफिशियल सजावटी सामान उपलब्ध है। लोग अपनी पसंद के सामान खरीद रहे हैं।
