पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने कुंभ मेला व जिला प्रशासन की टीम को दिया आशीर्वाद, देंखे वीडियो





नवीन चौहान

पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन ने कुंभ मेला व जिला प्रशासन की टीम को आशीर्वाद दिया। हरिद्वार कुंभ पर्व 2021 के आयोजन को सफल बनाने की तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे प्रशासनिक अधिकारियों का मनोबल बढ़ाया। अखाड़े के महंत दामोदर दास जी महाराज ने कहा कि मां गंगा के आशीर्वाद और प्रशासन की कर्तव्यनिष्ठा से कुंभ मेला निविध्न संपन्न होगा। कुंभ के धार्मिक आयोजनों में संतों के श्रीमुख से निकलने वाले धर्म संदेश समूचे विश्व में जायेंगे और धर्म का मार्ग प्रशस्त करेंगे।


पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के श्री महंत दामोदर दास जी महाराज ने लक्सर शाहपुर शीतलाखेड़ा स्थित छावनी में कुंभ मेला प्रशासन व जिला प्रशासन की टीम का भव्य स्वागत किया। आईजी संजय गुंज्याल, जिलाधिकारी सी रविशंकर, एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी रेलवे मंजूनाथ टीसी, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, तहसीलदार आशीष घिल्डियाल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि पंचायती बड़ा अखाड़ा उदासीन के आमंत्रण पर आए है। स्नेह और और आशीर्वाद मिला है। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में बड़ा अखाड़ा उदासीन के दिव्य और भव्य जुलूस को देखने के लिए गांव वाले बड़े उत्सुक रहते है। ग्रामीण क्षेत्र में कुंभ का आगाज इनके द्वारा किया जाता है। गांववासी कुंभ पर्व के दर्शन और महत्व को इस अखाड़े के माध्यम से देखते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *