हरिद्वार का पूर्वांचल समाज शर्तों के साथ मनाएगा छठ पर्व, डीएम को सौंपा ज्ञापन




नवीन चौहान
छठ पूजा पर्व मनाने के लिए पूर्वांचल समाज ने जिलाधिकारी सी रविशंकर को ज्ञापन सौंपकर शर्तों का पालन कराते हुए अनुमति जारी कराने की मांग उठाई।
विमला पांडेय और जटाशंकर श्रीवास्तव ने बताया कि हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा कोविड -19 के प्रभाव को देखते हुए छठ पूजा कार्यक्रम व इससे संबंधित अन्य सभी आयोजन पर प्रतिबंध लगाया दिया गया है। जानकारी मिलने पर पूर्वांचल समाज के वरिष्ठ लोगों ने उक्त विषय को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलकर अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में सम्पूर्ण पूर्वांचल समाज से विमला पांडेय, जटाशंकर श्रीवास्तव, मनोज कुमार शुक्ला, सुनील पांडेय, चंद्रकांत पांडेय, मदनेश मिश्रा, अनित मिश्रा, विनोद त्रिपाठी, दिनेश पांडेय, आशुतोष पांडेय, अंजनी चौबे आदि शामिल हुए।
इन शर्तों का पालन कराने को दिया सुझाव
पूर्वांचल समाज का मानना है कि छठ पूजा आयोजन के विषय पर प्रशासन के सुझाव स्वागत योग्य हैं। परन्तु पूर्वांचल समाज भी छठ पूजा करने के लिए प्रशासन से कुछ सहयोग की आशा करता है। पूर्वांचल वासियों का निवेदन है कि उन्हें शर्तों के अनुसार पूजा करने की अनुमति प्रदान करें —————
— किसी भी परिवार से मात्र २ व्यक्ति ही जायेंगे ( एक व्रत धारण करने वाला और दूसरा डोलची उठाने हेतु )
सभी को मास्क, सैनिटाइजर और दस्ताने धारण करना अनिवार्य होगा।
— कोई भी बच्चा जिसकी आयु 15 वर्ष से कम हो और बुजुर्ग जो 65 वर्ष से अधिक आयु के नहीं जाएंगे।
कोई भी व्यक्ति जिसको खांसी या बुखार हो वह नहीं जाएगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *