श्रीदेव सुमन विवि ने धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस





नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने आजादी के 75वें वर्ष में अमृत महोत्सव के अन्तर्गत अमर शहीद श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस को बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी एवं विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सर्वप्रथम विश्वविद्यालय मुख्यालय में स्थापित श्रीदेव सुमन जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये और दीपक प्रज्जवलित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विश्वविद्यालय परिसर में स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य श्रीदेव सुमन जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया।

भाषण प्रतियोगिता में छात्र अनुराग राणा कक्षा दसवीं ने प्रथम स्थान, कु रीतिका नेगी कक्षा नौवीं द्वितीय स्थान एवं ऋषभ रावत कक्षा नौवीं ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुलपति डॉ ध्यानी ने प्रथम स्थान पर रहे छात्र को नगद 2000.00, द्धितीय स्थान पर रहे छात्र को रू0 1500.00 एंव तृतीय स्थान पर रहे छात्र को 1000.00 की धनराशि देकर पुरस्कृत किया तथा छात्र छात्राओं को उनके सुनहरे भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी।


भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में कुलपति डॉ ध्यानी द्वारा श्रीदेव सुमन जी के व्यक्तित्व व कृतित्व एवं उनकी सामाजिक, राजनैतिक व क्रान्तिकारी जीवन के इतिहास से प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि साधारण परिवार में जन्म लेते हुये श्रीदेव सुमन द्वारा अनेकों अभावों के बावजूद शिखर की प्राप्ति की तथा जनता को उनके अधिकार दिलाने में उन्होंने अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उन्होने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के स्वाभिमान व परोपकार से ही टिहरी क्षेत्र को आजादी मिली। डा0 ध्यानी ने कहा कि श्रीदेव सुमन एक क्रान्तिकारी ही नही अपितु एक परोपकारी इंसान भी थे। सभी वर्णो के व्यक्तियों को साथ लेकर चलने की उनमें अद्भूत क्षमता और कला थी। उन्होने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के जीवन से हम हमेषा प्रेरित व गौरवान्वित होते हैं और होते रहेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि सोमवारी लाल सकलानी और इन्द्र सिंह नेगी द्वारा भी श्रीदेव सुमन जी के व्यक्तित्व व कृतिव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा श्रीदेव सुमन जी के पैतृक जौल गांव में जाकर गांव में स्थापित उनकी प्रर्तिमा पर मल्यापर्ण तथा पुष्प अर्पित किये गये।

श्रीदेव सुमन बलिदान दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं परीक्षा नियंत्रक प्रो एमएस रावत, वरिष्ठ वित्त अधिकारी नमिता सिंह, सहायक कुलसचिव वित्त हेमराज चौहान, प्र निजी सचिव कुलदीप सिंह नेगी, वरूण डोभाल, अभिषेक, मनोज कुमार, सोहन चमोली, बलवीर नेगी, उपेन्द्र, जगवीर पुण्डीर, आषीश, कुलदीप सिंह, पूनम, रीता, पूजा आदि एवं राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद डोभाल, विनीता गुसाई, सुधा शोभा पडियार, अंकिता नकोटी उपस्थित रहे। भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का सफल संचालन विश्वविद्यालय के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ हेमन्त बिष्ट ने किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *