पढ़ाई से परेशान दून हॉस्टल से पहुंचा हरिद्वार, पुलिस ने स्कूल संरक्षकों को सौंपा





योगेश कुमार
हरिद्वार की मुस्तैदी और सजगता से एक बालक को सुरक्षित बरामद किया गया। बालक पढ़ाई से तंग आकर हॉस्टल से निकल गया।
दिनांक 20.03.2022 को डायल 112 द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि टोल प्लाजा भगवानपुर पर एक नाबालिक लड़का खड़ा है जो अपना नाम पता नही बता रहा है। सूचना पर चेतक कर्मचारीगण का0 भूपेन्द्र सिंह व का0 रविदत्त ने बिना देरी मौके पर जाकर उक्त लड़के को थाना भगवानपुर लाया गया। थाने पर मौजूद SI ब्रह्मदत्त बिजल्वाण ने उक्त नाबालिक लड़के से तसल्ली देकर सहानुभूति पूर्वक पूछताछ की गई तो लड़के की पहचान मोनलाम उर्फ आदित्य निवासी अरूणाचल प्रदेश के रूप मे हुई। मोनलाम ने बताया वह सचिन तिब्बतन स्कूल मसूरी रोड़ देहरादून में कक्षा तीन का छात्र है। पढ़ने में मन नही लगने व घर से बहुत दूर होने के चलते वह बिना बताये यहां आ गया था।उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित स्कूल के संरक्षकों को जरिये दूरभाष अवगत कराया गया तथा सचिन तिब्बतन स्कूल देहरादून से संरक्षक अध्यापक किलू शेरपा व अध्यापक लोबसंग चोएफेल के थाना भगवानपुर पहुंचने पर पूरी मालूमात और तस्दीक के उपरांत उक्त लड़के को सकुशल सम्बन्धित अध्यापकों के सुपुर्द कर किया गया। सचिन तिब्बतन स्कूल से आये संरक्षकगण एवं जनता द्वारा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *