रैनी गांव के पास बनी नई झील के बारे में उत्तराखंड पुलिस ने दी ये जानकारी




नवीन चौहान.
रैनी गांव के पास नई झील दिखायी देने पर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी जानकारी साझा की है। प्रदेश के नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था व प्रवक्ता उत्तराखण्ड पुलिस ने बताया कि प्राथमिक सूचना है कि तपोवन के पास रैनी गाँव के ऊपर बनी झील के पास एसडीआरएफ की टीम पहुंच गयी है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि वहां झील है, परन्तु उससे पानी डिस्चार्ज हो रहा है। झील की लंबाई लगभग 350 मीटर प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के वापस आने पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
बतादें रैनी गांव के पास बनी नई झील में पानी का स्तर बढ़ने की जानकारी मिल रही है। इस झील का पानी बढ़ने से राहत कार्य भी प्रभावित होने की आशंका बढ़ रही है। हालां​कि प्रदेश सरकार का कहना है कि पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। विशेषज्ञों की टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *