7 बदमाश गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध अस्लाह हुए बरामद




मेरठ। गंगानगर पुलिस के गले हड्डी बन चुके कपिल को आखिर कार क्राइम ब्रांच पुलिस ने गैंग के के अन्य साथियों के साथ दबोच ही लिया। 13 जुलाई को परतापुर की पराग डेरी से 41 लाख की लूट के बाद 21 जुलाई को कपिल कचहरी में पेशी के वक्त पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया था। वहीं मेडिकल थाना क्षेत्र से बदमाशों ने दिनदहाड़े 15 लाख की लूट की थी। पुलिस ने बदमाशों को मय लालबत्ती लगी फोरच्यूनर कार, स्विफ्ट डिजायर, एक्सयूवी व मारूति कार के अलावा करीब 15 लाख और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
एक दर्जन से अधिक घटनाओं का खुलासा
-क्राइम ब्रांच व थाना गंगानगर पुलिस ने मिलकर एक दर्जन से अधिक घटनाओं का खुलासा किया है।
-मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत उज्जीवन फाइनेंस कंपनी कैश लूट, गंगाधाम डकैती व जनपद की अन्य घटनाओं में सनसनीखेज लूट व हत्या की घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
-पुलिस ने हत्यारोपी कपिल को उसके छह साथियों सहित आईआईएमटी स्कूल के पास से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है।
-पुलिस ने कपिल पुत्र सूरज गंगानगर, निखिल उर्फ बंटी पुत्र स्व धर्मवीर कसेरू बक्सर, प्रदीप उर्फ मोनू पुत्र निर्याभा सिंह रामराज, अनुज उर्फ बंटी पुत्र मुकेश कसेरु बक्सर, सुभाष  पुत्र नत्थन दौराला, हरविंदर सिंह पुत्र गुरूवचन सिंह फतेहनगर नई दिल्ली, समीर उर्फ मेढक पुत्र युसुफ सैफी गोला कुंआ लिसाड़ी गेट को गिरफ्तार किया है।
-जबकि मोनू पुत्र विजय कसेरू बक्सर, सेटी पुत्र स्व मान सिंह गांव सिखैड़ा, सज्जन सिंह पुत्र जसवंत सिंह लतीफपुर, अमित निवासी सरवट गेट पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
लूटा गया सामान बरामद
-एसएसपी जे रविंद्र गौड़ ने बताया कि बदमाशों के  पास से लालबत्ती लगी फॉरचूनर, स्विफ्ट डिजायर, एक्सयूवी, मारूति इरटिगा कार के अलावा करीब 15 लाख कैश, दो बंदूक, एक रिवाल्वर, पांच पिस्टल एक तमंचा, 344 कारतूस और दरोगा व सिपाही की वर्दी बरामद की है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *