तहसील गेट पर कानूनगो का मर्डर




मेरठ। दिल्ली रोड स्थित कैबिनेट मंत्री के आवास के नजदीक सदर तहसील  गेट पर कानूनगो की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या उस समय हुई जब मृतक कानूनगो अपने घर जाने के लिए तहसील गेट पर खड़े हुए थे। बेखौफ बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस के मुताबिक मामला तहसील या फिर परिवार की रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है।
बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
-इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव निवासी दीनदयाल (56) पुत्र छोटे राम सदर तहसील में राजस्व कानूनगो के पद पर तैनात थे।
-बताया जा रहा है कि देहली गेट थाना अंतर्गत सदर तहसील के गेट पर दीनदयाल शनिवार शाम को घर जाने के लिए प्रतीक्षा कर रहे थे।
-उसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाकर हत्या कर दी।
-दीनदयाल के सीने में गोली लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
-सूचना पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में रजिस्ट्रार कानूनगो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
-दीनदयाल की हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
चंद कदम पर चौकी, पुलिसकर्मी नदारद
-बता दे कि तहसील गेट के चंद कदम पर पुलिस चौकी तो है, लेकिन पुलिसकर्मी नही थे।
-तहसील गेट पर देहली गेट थाना पुलिस  की चेक पोस्ट है। वहां दरोग रविंद्र की ड्यूटी है।
-यहां अक्सर पुलिसकर्मी तैनात रहते है, लेकिन शनिवार को कोई पुलिसकर्मी तैनात नही मिला।
-पुलिस के मुताबिक दीनदयाल की हत्या का कारण रंजिश और प्रोपर्टी विवाद हो सकता है।
-बदमाशों ने रेकी के बाद ही वारदात को अंजाम दिया है।
-सीओ कोतवाली कुमार रणविजय सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश बाइक पर थे।
-दो बदमाश दीनदयाल को गोली मारकर भगे है। जांच की जा रही है।
-वारदात के बाद डीएम बी चंद्रकला ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *