बिना सत्यापन रखा किरायेदार तो मालिक भरेगा जुर्माना




सोनी चौहान
बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मालिकों पर पुलिस जुर्माने की कार्रवाई अमल में लायेगी। इसके लिए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस के निर्देशों पर पुलिस ने युद्ध स्तर पर चे​किंग ​अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस घर—घर में जाकर किरायेदारों को चिंहित कर रही है और सत्यापन नही कराने वाले मालिकों पर जुर्माना ठोक रही है।
इसी अभियान के तहत कनखल थानाध्यक्ष हरिओम राज चौहान, उप निरीक्षक शंभू सिंह सजवान, उप निरीक्षक जयपाल सिंह तथा थाना कनखल थाने के अन्य पुलिस कर्मचारीगणों ने फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर में एक सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने यहां पर रहने वाले बाहरी व्यक्तियों तथा किरायेदारों का सत्यापन किया। पुलिस टीम ने बिना सत्यापन के रह रहे व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्यवाही की। पुलिस टीम ने ओमप्रकाश मलिक पुत्र सज्जन कुमार निवासी राज विहार फेस वन फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर कनखल नंबर, सुमित भाटिया पुत्र सिकंदर लाल निवासी राज बिहार फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर, गगन पुत्र अनिल कुमार निवासी राज विहार फुटबॉल ग्राउंड जगजीतपुर नंबर, जगदीश प्रसाद उत्तर दुर्गा प्रसाद निवासी निरंजनी अखाड़ा चौक जगजीतपुर के ​विरूद्ध जुर्माना किया गया। इन व्यक्तियों ने अपने यहां रखे रहें किरायेदारों का सत्यापन नहीं करा रखाता था। इन्ह सभी के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अंतर्गत कार्रवाई की गई। और 10000 जुर्माना चालान किया गया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *