भाजपा नेता ​डॉ विशाल गर्ग ने मेलाधिकारी दीपक रावत से की मुलाकात, कुंभ को लेकर दिए सुझाव




जोगेंद्र मावी
कुंभ—2021 के आयोजन को सफल बनाने के लिए भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग ने मेलाधिकारी दीपक रावत व मेला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों से मुलाकात कर महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। उन्होंने हरिद्वार में कुंभ—2021 के तहत होने वाले विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।

मेलाधिकारी दीपक रावत से मुलाकात करते हुए भाजपा नेता एवं समाजसेवी डॉ विशाल गर्ग

मंगलवार को डॉ विशााल गर्ग ने सीसीआर में मेलाधिकारी दीपक रावत से हरिद्वार में चल रहे स्थाई और अस्थाई कार्यों को लेकर चर्चा की। डॉ विशाल गर्ग ने इनसे मुलाकात के बाद अपर मेलाधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि हरिद्वार कुंभ—2021 पर कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका के चलते हुए संशय बना हुआ है, लेकिन मेला प्रशासन पूरी तैयारियों में लगा हुआ है। हरिद्वार में हाईवे का चौड़ीकरण का कार्य हो, घाटों का निर्माण या सेतु, सभी का काम तेजी से चल रहा है। इससे हरिद्वार की जनता के साथ यात्रियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने हरिद्वार में भूमिगत बिजली लाइन, गैस पाइप लाइन के कार्यों को दूरदर्शी योजना बताया। इस दौरान डॉ विशाल गर्ग ने हरिद्वार पहुंचे यमकेश्वर के एसडीएम मनीष सिंह से भी मुलाकात की। भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रीता चमोली ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विकास की ब्यार बह रही है। जिनका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *